इस देश में बेटी से शादी कर सकता है पिता, पूरा कानून जानकर बंद हो जाएगी आपकी बोलती

दुनिया में ऐसे कई देश मौजूद हैं, जहां अपने अजीबोगरीब कानूनों को लेकर हमेशा सुर्खिया में बने रहते हैं.एक ऐसा ही देश है ईरान, जहां ऐसे-ऐसे अजीबोगरीब कानून हैं, जिनके बारे में आप जानकर हैरान हो जायेंगे. यहां लोगों पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे. इस देश में महिलाएं स्टेडियम में जाकर पुरुषों का खेल नहीं देख सकती हैं.साथ ही यहां हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं को दो महीने जेल की सजा हो जाती है.यहां महिलाओं का टाइट कपड़े पहनना अपराध की श्रेणी में आता है.साथ ही यहां यह भी कानून है कि महिलाएं अपने पति को संबंध बनाने के लिए मना नहीं कर सकती हैं.

ईरान में महिलाओं का गैर मर्दों से हाथ मिलाना अपराध माना गया है.अगर महिला किसी से हाथ मिलाती पायी जाती है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है.पिछले साल ईरान की महिला वॉलीबॉल टीम ने ग्लोबल चैलेंज टूर्नामेंट की अंडर-23 कैटेगरी का फाइनल जीता था, लेकिन महिला खिलाड़ी जीत के बाद भी टीम के पुरुष कोच के साथ हाथ नहीं मिला सकी थीं.कोच ने खिलाड़ियों से एक क्लिपबोर्ड के जरिये हाथ मिलाकर जीत का जश्न मनाया था.

आंइस्टीन जैसा दिमाग और 6 पति, 3 बच्चे की माँ, ये है दुनिया की सबसे सुंदर महिला

इस देश में सिर्फ पुरुषों को ही तलाक लेने का अधिकार दिया गया है.यहां महिलाओं को ये हक भी नहीं है कि वो पुरुषों से तलाक मांग सके.इसके अलावा पति की मर्जी के बिना  यहां महिलाओं के काम करने पर भी पाबंदी है.यहां सड़क पर खड़े होकर गाना गाना अपराध माना जाता है.साथ ही इस देश में लोगों का टाई पहनना भी मना है.यहां पिता अपनी बेटी से भी शादी कर सकता है.साल 2013 में ईरान में यह कानून पास हुआ था, जिसके तहत कोई भी पिता अपनी गोद ली हुई बेटी से शादी कर सकता है, लेकिन इसके लिए शर्त ये है कि बेटी की उम्र कम से कम 13 वर्ष होनी चाहिए.

Back to top button