तुरंत खरीद लाये Nokia का यह जबरदस्त स्मार्टफोन्स, मिल रही है भारी छूट, जाने कीमत…

Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन्स लाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने भारत में ढेरों स्मार्टफोन्स की कीमतें घटा दी हैं. कंपनी ने ये कीमतें बाजार में दूसरे स्मार्टफोन्स से मुकाबले के बीच घटाई हैं. HMD ग्लोबल ने जिन स्मार्टफोन्स की कीमतें घटाई हैं, उनमें Nokia 7.2, 6.2, 4.2, 7.1, 6.1 Plus और 5.1 Plus का नाम शामिल है. नई कीमतों में स्मार्टफोन्स को ऐमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और टाटा क्लिक पर देखा जा सकता है.

नोकिया पावर यूजर (NPU) ने घटी हुई कीमतों को सबसे पहले स्पॉट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक Nokia 7.2 के 4GB रैम वेरिएंट को अब महज 15,249 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं 6GB रैम वेरिएंट 17,030 रुपये में उपलब्ध है. दूसरे डिवाइस यानी  Nokia 4.2 की बात करें तो ये ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर 6,975 रुपये में उपलब्ध है. वहीं इच्छुक ग्राहक नोकिया 6.2 को ऐमेजॉन इंडिया से 13,390 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A71 और A51 इंतजार जल्दी होगा ख़त्म, जानिए क्या होगा फीचर?

फ्लिपकार्ट पर मिल रहे स्मार्टफोन्स की बात करें तो ग्राहक Nokia 6.1 Plus के 4GB रैम वेरिएंट को ग्राहक 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं नोकिया 5.1 Plus के 3GB रैम वेरिएंट की बिक्री 6,999 रुपये में हो रही है. इसी तरह Nokia 7.1 को टाटा क्लिक पर ग्राहक 10,975 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

Nokia 7.1 में  5.84 की फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा  5 मेगिपक्सल का है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. इसकी बैटरी 3,060mAh की है. साथ ही यहां 18W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button