इस मामले में बड़ी बहूू डिंपल को छोड़ा पीछे छोड़ा छोटी बहू अपर्णा

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आना अभी बाकी है पर पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहूू ने गहनों के मामले में बड़ी बहूू को पीछे छोड़ दिया है।

नई दिल्ली (जेएनएन): उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार (मुलायम सिंह यादव) की बड़ी बहू डिंपल यादव के बाद मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव सियासत में दस्तक दे चुकी हैं। अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से अपनी किस्मत आजमा रही हैं। वहीं बड़ी बहू डिंपल यादव कन्नौज से सांसद हैं।

    इस मामले में बड़ी बहूू डिंपल को छोड़ा पीछे छोड़ा छोटी बहू अपर्णा

दोनों बहुएं कई मामलों में एक जैसी हैं लेकिन गहनों के मामले में छोटी बहू, बड़ी बहू से काफी आगे है। गहनों के मामले में छोटी बहूू अपर्णा ने जहां बड़ी बहूू डिंपल को खासा पीछे छोड़ दिया है वही छोटे बेटे प्रतीक के पास पांच करोड़ की कार लैम्बोर्गिनी है और अखिलेश के पास मात्र 20 लाख वाली पजैरो कार।

छोटी बहूू के गहनों की पोटली

नेताजी की छोटी बहूू अपर्णा यादव द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव 2017 के लिए जो हलफनामा दायर किया गया है उसमें 1.88 करोड़ रुपये के गहने दर्शाए गए हैं।

UP elections2017: वरुण गांधी का नाम हुआ शामिल हुआ, बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में!

यहां बड़ी बहूू हैं काफी पीछे

बड़ी बहूू डिंपल यादव ने 2014 लोकसभा चुनाव में जमा किए गए हलफनामे में 59 लाख रुपये के गहने दिखाए थे।

इन आंकड़ों के अनुसार तो अपर्णा और डिंपल के बीच बड़ा फासला है यानि अपर्णा के पास 3 गुना ज्यादा गहने हैं।

अब बात बेटों की, छोटे बेटे प्रतीक

अपर्णा यादव के पति और मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं। ये राजनीति के मैदान में नहीं हैं लेकिन इनका बिजनेस कई राज्यों में फैला है। हाल में ही प्रतीक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वो 5 करोड़ की लैम्बोर्गिनी के साथ थे।

बड़े बेटे अखिलेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2012 विधानसभा चुनाव में दिए गए अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास 8084 करोड़ की संपत्ति है और उनके खाते में 1.82 करोड़ की राशि है। इसके अलावा अखिलेश के पास 78.58 लाख रुपये की कृषि की जमीन है। साथ ही 20 लाख रुपए की पजैरो कार है।

अब पिता की कुल संपत्ति का जायजा

मुलायम सिंह यादव ने 2014 में मैनपुरी लोकसभा सीट से दाखिल अपने नामांकन-पत्र में बताया था कि उनके पास 11.82 करोड़ रुपये तथा उनकी पत्नी के पास 4.13 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। मुलायम के पास 7.89 करोड़ रुपये की कृषि जमीन है। वहीं मुलायम के पास इटावा में 22.50 लाख रुपये का एक प्लॉट भी है। मुलायम की पत्नी साधना यादव के पास 28 हजार रुपये की नकदी, 1.93 करोड़ रुपये के जेवर, 17 लाख रुपये की कैमरी टोयोटा कार तथा विभिन्न बैंक खातों में लगभग 10 लाख रुपये जमा हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button