पीएम मोदी के ‘घर’ में हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, परिवार के पास मिले 1700 आयुष्मान कार्ड

अहमदाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘घर’ कहे जाने वाले उनके राज्‍य गुजरात से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां पर एक ही परिवार के पास 1700 आयुष्‍मान कार्ड मिले हैं। आपको बता दें कि देश के करीब 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पीएम मोदी ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी।

पीएम मोदी

बता दें कि आयुष्‍मान भारत योजना पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना थी। लेकिन नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में ही उनके ड्रीम प्रोजेक्ट का बंटाधार हो गया। इस योजना के तहत जो फर्जीवाड़ा सामने आया है, वह बेहद ही चौंकाने वाला है।

एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत दो लाख से ज्यादा फर्जी गोल्डन कार्ड बनवाए गए हैं। इस फर्जीवाड़े की पहचान नेशनल हेल्थ ऑथरिटी (एनएचए) के आईटी सिस्टम से हुई है। यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। फर्जी कार्ड बनवाकर पैसे हड़पने के ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड और झारखंड से सामने आए हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जो लोग इस योजना के पात्र नहीं हैं, उन लोगों ने भी आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है। इस मामले में एनएचए के डिप्टी सीईओ प्रवीण गेडाम ने कहा कि राज्यों से पूरे आंकड़े मंगवाए जा रहे हैं। पूरे आंकड़े आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। फर्जीवाड़े को पकड़ने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया जाएगा।

Also Read : शिवसेना ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका, महाराष्‍ट्र में अब नहीं चलेगी…

फर्जीवाड़े का शक तब हुआ जब निजी अस्पतालों ने सरकार को इलाज के बड़े-बड़े बिल भेजने शुरु किए। इनमें से कई बिलों का भुगतान भी किया गया। लेकिन फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर सरकार ने इन अस्पतालों से 4 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया है। फर्जी बिल भेजने वाले 150 से ज्यादा अस्पतालों को इस योजना से बाहर कर दिया गया है।

वहीं मध्य प्रदेश और बिहार के 1350 से ज्यादा बिलों को भी संदिग्ध पाया गया है। छत्तीसगढ़ के एएसजी अस्पताल में एक परिवार के नाम पर 109 कार्ड बन गए और इसमें से 57 ने आंख की सर्जरी भी करा ली। पंजाब में दो परिवार के नाम पर 200 कार्ड सामने आए। मध्य प्रदेश में एक परिवार के 322 कार्ड बने मिले।

बता दें कि सितंबर 2018 में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत अब तक 70 लाख से ज्यादा लोगों का इलाज हुआ है। सरकार ने इलाज का खर्च वहन करते हुए 4500 करोड़ से ज्यादा की रकम का भुगतान भी अस्पतालों को किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button