अब CAA को लेकर UP से बड़ी खबर, धारा 144 के बाद 3 हजार लोगों को…

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ उत्तर प्रदेश में कई जगह आज प्रदर्शन हो सकता है. एहतिहातन पुलिस ने पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई. किसी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि अब तक तीन हजार लोगों को नोटिस दिए गए हैं और 30 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मेरठ से कई लोगों को आपत्तिजनक सामग्री और पेंपलेट बांटते हुए पकड़ा गया है.
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि सरकार ने सभी तरह के प्रदर्शनों पर रोक लगाई है, इसलिए राजनीतिक दलों को भी प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. पूरे प्रदेश के स्कूल प्रशिक्षण संस्थान हालांकि मौसम की वजह से बंद कर दिए गए हैं इसलिए छात्रों को और अभिभावकों से अपील है कि वह ऐसे प्रदर्शनों में शामिल ना हो. अगर फिर भी वह शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: महिला ने दिया ऐसे बच्चे को जन्म जिसे देख डॉक्टर तुरंत बोला इसको…
पुलिस ने कहा कि लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बिजनौर, सहारनपुर, मुरादाबाद संभल जिलों में खास निगाहें हैं. हालांकि हमारे पास हिंसक प्रदर्शनों की कोई स्पेसिफिक इनपुट नहीं है, लेकिन सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है.