Facebook ने उठाया एक और बड़ा कदम, अब अपनी फोटो को Google Photo में करे ट्रांसफर

फेसबुक लगातार अपने यूजर्स के लिए कुछ ना कुछ नया करती रहती है। फिर चाहे वो फेसबुक प्रोफाइल को लेकर हो या फिर WhatsApp और Instagram। पिछले कुछ समय से यूजर के डेटा की सुरक्षा को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए एक और नई कोशिश की है। कंपनी ने अपने डेटा ट्रांसफर प्रोजेक्ट को लेकर की जा रही कोशिशों के बीच सोशल मीडिया दिग्गज Facebook ने एक बड़ा कदम उठाया है। खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक एक ऐसा टूल लेकर आई है, जिसकी मदद से यूजर अपने फोटो और वीडियो Google Photo पर ट्रांसफर कर सकेंगे। इस प्रोजेक्ट को Apple, Google, Microsoft, Twitter और Faebook के बीच कोलेबोरेशन बताया जा रहा है जिसका उद्देश यूजर के लिए इनके ईकोसिस्टम के बीच डेटा ट्रांसफर को आसान बनाया जा सका है।

Facebook ने फिलहाल ययह यह नया फीचर आयरलैंड में ही शुरू किया है जिसे सोमवार को लॉन्च कर दिया गया। खबर है कि अगले साल पहली छमाही में इसे वैश्विक तौर पर लागू कर दिया जाएगा। यह टूल पिछले साल फेसबुक की ओर से घोषित डाटा ट्रांसफर प्रॉजेक्ट का एक हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: विडियो: शादी में बारातियों ने उड़ाए 1 करोड़ रुपये, TikTok पर मचाया धमाल

फेसबुक की गोपनीयता और सार्वजनिक नीति के निदेशक स्टीव सैटरफील्ड ने एक पोस्ट में लिखा कि आज हमने एक टूल जारी कर दिया है। इसकी मदद से यूजर अपनी फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर पर डाली गई तस्वीरों और वीडियो को सीधे दूसरी सर्विसेस पर भेज सकते हैं। फिलहाल इसकी शुरुआत “गूगल फोटो” से हो रही है। सोशल नेटवर्किंग साइट के मुताबिक, यदि उपभोक्ता किसी एक सेवा में कुछ साझा करते हैं, तो उसे दूसरी सेवा में भी भेज पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button