रेड लाइट एरिया में रोज लगती थी बहु की बोली और फिर बिस्तर पर…

आजकल अपराध के बढ़ते मामले में हाल ही में जो मामला सामने आया है वह बिहार का है. इस मामले में बिहार के कटिहार जिले के थाना कोढ़ा इलाके की रहने वाली पीड़िता की शादी अररिया जिला के मोहम्मद शमीम से लगभग 7 साल पहले हुई थी. इस मामले में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आरोप है कि जो भी संभव हुआ बाप ने दान-दहेज के रूप में प्रदान किया, परन्तु और दहेज की लालसा पाले ससुराल पक्ष दुल्हन काे प्रताड़ित करने लगे.

जी हाँ, वहीं बात बढ़ने के बाद साल 2015 में पंचायत भी लगाई गई और उसके बाद ससुराल पक्ष पीड़िता को घर रखने के लिए मान गए. उसके बाद वह उसे अपने साथ ले गए, लेकिन दो दिन के बाद ही पीड़िता रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई और उसके 4 साल के बाद पीड़िता अपने घर कटिहार पहुंची व आपबीती सुनाई और पीड़िता ने काेढ़ा थाने में शिकायत देते हुए मीडिया को कहा कि, ”दहेज न दे पाने पर पति एवं ससुरालवालों ने नशे की दवा का सेवन कराकर उसे अचेत कर डाला था. बेहोशी की अवस्था में ससुराल वालों ने उसे कानपुर के रेड लाइट एरिया में बेच डाला. जहां उसके शरीर की रोज बोली लगती थी.”

इस मामले में पुलिस अधिकारी विकास कुमार ने कहा कि, ‘पहली प्रथम दृष्टया मामला ठीक पाया गया है और कोढ़ा थाना में मामला दर्ज कर लिया है. हम आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लेंगे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button