अभी अभी: अकाली दल के सांसद का SEX TAPE वायरल, मचा हडकंप

फिरोजपुर से अकाली सांसद शेर सिंह घुबाया का वोटिंग से एक हफ्ते पहले 4 मिनट 14 सेकंड का एक कथित सेक्स वीडियो वायरल हुआ है।वीडियो की सूचना मिलते ही घुबाया ने तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेसी सांसद रवनीत बिट्टू भी थे, जो जलालाबाद से सुखबीर बादल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। घुबाया के बेटे दविंदर कांग्रेस की टिकट पर फाजिल्का से लड़ रहे हैं, जबकि वे खुद अकाली दल में ही बने हुए हैं।

घुबाया ने कहा-वीडियो फर्जी है। सुखबीर बादल ने साजिश के तहत वायरल कराया है, ताकि चुनाव में फायदा मिल सके।
अकाली-भाजपा को हार साफ नजर रही है, इसीलिए घटिया हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बिट्टू ने कहा चुनाव आयोग को चाहिए कि वह वीडियो की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराएं।

घुबाया ने कहा कि वे बतौर मेंबर पार्लियामेंट मियाद पूरी होने तक अकाली दल में ही रहेंगे और अकाली दल के साथ ही लड़ाई जारी रखेंगे। अपनी जान को अकाली दल से खतरा बताते हुए उन्होंने चुनाव आयोग से अपनी सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्सेज की मांग की है।

वहीं BJP का कहना है कि घुबाया ने संसद की गरिमा को तार-तार किया है। उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। जो वीडियो जारी हुआ है, उसे घुबाया नकार नहीं सकते। बल्कि आरोप लगा रहे हैं कि वीडियो उन्हें बदनाम करने के लिए जारी कराया गया है। घुबाया को हकीकत से मुंह नहीं मोडऩा चाहिए।