रिश्तेदार बिन मां की नाबालिग बेटी से करता था दुष्कर्म

नई दिल्ली (26 जनवरी): मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक किशोरी के कई महीने से अपने किराएदार के हाथों दुष्कर्म का शिकार होने का मामला सामने आया है। हमेशा खुश रहने वाली यह किशोरी अचानक गुमसुम हो गई थी। ऐसे में उसकी शिक्षिका ने उसके मन की बात जानने की कोशिश की। पता चला है कि बिना मां की इस किशोरी ने इस बारे में अपने परिजन को बताया था, लेकिन उन्होंने परिवार की बदनामी का हवाला देकर उसकी बात को अनसुना कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कक्षा 8 में अध्यनरत इस किशोरी से उसकी सहपाठियों ने उसके उदास रहने का कारण पहुंचा तो वह रो पड़ी, लेकिन उसने कारण नहीं बताया। इसी दौरान कक्षा में उपस्थित शिक्षिका ने छात्रा से बातचीत की। किशोरी ने साहस जुटाया और अपने मन की व्यथा एक कागज पर लिख दी। फूट-फूट कर रो रही छात्रा की पीड़ा सुनने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने बाल संरक्षण आयोग की हेल्पलाईन पर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी। आयोग के दस्ते की पहल पर दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुखबीर अहिरवार गुना के एक निजी स्कूल में पढ़ाता है।
सनी लियोन, का एक ऐसा वीडियो हुआ वायरल जिसे देख कर सनी को आ गया रोना