यूरोपीय यूनियन ने इस्राइल को दी चेतावनी क्योंकि बसाने जा रहे थे………….!

इस्राइल की, कब्जे वाले फलस्तीनी भूभाग में नयी बस्तियां बसाने की घोषणा पर यूरोपीय यूनियन ने चेतावनी दी है कि इससे दो राष्ट्रों के समाधान की संभावनाएं ‘आगे और धूमिल’ होंगी.यूरोपीय यूनियन ने इस्राइल को दी चेतावनी क्योंकि बसाने जा रहे थे.............!

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद इस्राइल ने कहा था कि उसने कब्जे वाले वेस्ट बैंक इलाके में 2500 नयी बस्तियों को मंजूरी दी है. इससे पहले उसने पूर्वी यरशलम में 566 नयी बस्तियां बसाने की घोषणा की थी. यूरोपीय यूनियन की विदेश नीति संबंधी शाखा ने एक बयान में कहा, इन दोनों घोषणाओं से दो राष्ट्रों के व्यवहार्य समाधान की संभावनाएं आगे धूमिल होंगी.

रेलवे के लिए 1000000000000 रुपए का तैयार है 2017 का बजट

वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में बस्तियां बसाये जाने को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अवैध और शांति की राह में बाधा के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि ये बस्तियां उस जमीन पर बसायी जा रही है जिस पर फलस्तीन अपना दावा करता है. विदेश मामलों की कार्रवाई सेवा के प्रवक्ता ने कहा, यह खेदजनक है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की लगातार गंभीर चिंता और आपत्तियों के बावजूद इस्राइल इस नीति के साथ आगे बढ़ रहा है. यूरोपीय यूनियन ने एक बयान में कहा, दोनों पक्षों की वैध आकांक्षाओं को पूरा करने और शांति स्थापित करने के लिए दोनों राष्ट्रों के बीच केवल बातचीत ही एक समाधान है.

” मुस्लिम महिला बोली नहीं मिला इंसाफ तो हिंदू बन जाऊंगी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button