रेलवे के लिए 1000000000000 रुपए का तैयार है 2017 का बजट

1 फरवरी 2017 को आम बजट पेश किया जाएगा। मोदी सरकार ने इस बार के आम में ही रेलवे बजट को भी जोड़ कर दिया है, अब रेलवे बजट अलग से पेश नहीं किया जाएगा।रेलवे के लिए 1000000000000 रुपए का तैयार है 2017 का बजट

वहीं भारतीय रेलवे को लेकर ग्लोबल रिसर्च एंड रेटिंग कंपनी क्रिसिल ने अपनी रिसर्च पेश की है जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रेलवे आगामी पांच सालों में 6.7 ट्रिलियन रुपए का कारोबार करेगा। 1.3 ट्रिलियन रुपए रेलवे को दिए जाएंगे रिसर्च के मुताबित बजट 2017 में सरकार रेलवे के लिए 1.3 से 1.4 ट्रिलियन तक का फंड का एलान कर सकती है जिसके जरिए रेलवे के प्रोजेक्ट को जल्दी पूरा किया जा सकेगा और यह लगभग 6.7 ट्रिलियन के कारोबार का अवसर देगा।

विवाह में क्यों जरूरी है पाणिग्रहण संस्कार,जाने कारण

दुनिया का सबसे बड़ा कारोबार, पर चीन से कम जनसत्ता ऑनलाइन ने रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि, रिसर्च का यह भी दावा है कि रेलवे कारोबार में ऐसा अवसर दुनिया भर में अब तक का सबसे बड़ा कोराबार साबित हो सकता है लेकिन फिर भी यह चीन का मुकाबला नहीं कर सकेगा। वहीं रिसर्च का यह दावा भी है कि अगर रेलवे को 1.3 से 1.4 ट्रिलियन रुपए तक का फंड आवंटित किया जाता है तो 2015 से बीते 5 सालों तक का ढाई गुणा ज्यादा तक का आवंटन हो सकता है। हां ये सच है! इस साल 20 लाख रोजगार के अवसर! इस साल आसमान छूएगी

मोदी सरकार की फिर हुई 7.9% वृद्धि दर, जबकि यूपीए सरकार की रह गई थी 4.4%

भारत की आर्थिक वृद्धि: UN ‘PM मोदी के नेतृत्व में भारत चौथी औद्योगिक क्रांति के लिए तैयार’ Featured Posts जल्दी प्रोजेक्ट्स पूरा करने के लिए ज्यादा बजट रिपोर्ट के बारे में क्रिसिल रिसर्च के सीनियर डायरेक्टर प्रसाद कोपकर ने बताया कि ग्रोस बजट सपोर्ट मुख्य रूप से नेटवर्क के एक्सपैंशन की दिशा में काम करेगा जिसके के लिए ज्यादा रकम आवंटित की जाएगी और प्रॉजेक्ट्स को जल्द पूरा किया जाएगा।

नोटबंदी का दिखा असर 60 लाख से ज्यादा बैंक खातों में 7.34 लाख करोड़ रुपये जमा

Back to top button