तुर्की और सीरिया की लड़ाई के बीच रूस का बड़ा कदम, ऐसे तैनात की अपनी सेना…

सीरिया से अमेरिकी सेनाओं के बाहर निकलने के बाद पैदा हुए खाली स्थान को भरने के लिए रूस सक्रिय हो गया है. रूस ने सीरिया की ओर बढ़ रही तुर्की की सेनाओं को रोकने के लिए अपनी सेनाएं सीरियाई सीमा पर तैनात कर दी है.

दीवार बनकर खड़ा हुआ रूस

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सीरिया के उत्तर पश्चिम शहर मंजिब में रूस की सेनाएं तुर्की और सीरिया की सेनाओं के बीच पेट्रोलिंग कर रही है. रूस की सेना के एक ओर तुर्की की आर्मी है तो दूसरी ओर सीरिया के राष्ट्रपति असद की सेना है. असद की सेना तुर्की से हमले के खिलाफ कुर्द लड़ाकों को बचाने के लिए मैदान में आ गई है. इस बावत सीरिया की सरकार और विद्रोही कुर्द लड़ाकों के बीच समझौता हुआ है. सीरिया में रूस के राजदूत एलेक्जेंडर लावरेनतेय ने कहा है कि रूस दोनों सेनाओं के बीच किसी भी हालत में युद्ध नहीं होने देगा.

रूसी सैनिकों और पत्रकारों ने पेट्रोलिंग कर रही अपनी सेनाओं के वीडियो जारी किए हैं. रूसी सेनाएं उन पोस्ट के पास मौजूद हैं, जहां कुछ ही दिन पहले अमेरिकी सेनाएं तैनात थीं. अमेरिका की सेनाएं 2017 से ही इन पोस्ट पर तैनात थी, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा अपनी सेनाओं की वापसी के ऐलान के बाद रूस ने इन स्थानों पर अपने सैनिकों को भेजा है.

अबतक 200 से ज्यादा मौतें

तुर्की द्वारा सीरिया के कुर्द बहुल इलाकों में हमला शुरु किए हुए एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है . इस हमले में सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के 154 लड़ाके मारे जा चुके हैं. सीरिया में 69 नागरिकों की भी मौत हुई है. तुर्की के मुताबिक इस हमले में उसके 6 सैनिक मारे गए हैं जबकि उसके 20 नागरिक भी कुर्दों के जवाबी हमले में मरे हैं.

पाकिस्तान को लगा एक और बड़ा झटका, इस मामले में नही मिला किसी भी देश का साथ

मंजिब पर कब्जे के लिए अड़ा तुर्की

सीरिया और रूस की मोर्चाबंदी के बावजूद तुर्की मंजीब शहर पर कब्जा करने के लिए अड़ा है. न्यूज एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की के उपराष्ट्रपति से जब पूछा गया कि क्या उनकी सेना असद की आर्मी से युद्ध के लिए तैयार है? तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि ऐसा होगा, लेकिन हमलोग मंजिब पर कब्जा करने के लिए दृढ़ निश्चय हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button