तेज़ हवा के कारण बॉलीवुड की इस मशहुर एक्ट्रेस का दिख गया सब कुछ, देखे पूरा वीडियो

बॉलीवुड स्टार्स के ऊप्स मोमेंट कभी-कभी डिजाइनर की गलती की वजह से होते हैं। तो कभी कभी मौसम भी सेलेब्स की ड्रेस का मजा खराब कर देता है। हाल में कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने ब्लू कलर की एक लो हाई ड्रेस पहनी थी। इस तरह की ड्रेस आगे से छोटी और पीछे से लंबी होती है। अब कियारा तो स्टाइल में निकल पड़ीं। उन्हें क्या मालूम था कि मौसम उन्हें परेशान करने वाला है।

बिल्कुल अकेले में देखना शर्लिन चोपड़ा का ये वीडियो, न्यूड होकर सबके सामने…

कियारा कुछ काम से बाहर आई थीं। उन्हें देखा तो पैपराजी ने भी कैमरे ऑन कर लिए। सभी उनकी तस्वीरें ले रहे थे। कियारा भी हाथ हिला कर सभी को हेलो कहा और पोज़ कर रही थीं। फिर वह धीरे-धीरे सीढ़ी चढ़ने लगीं। सीढ़ियां खत्म होते ही उन्होंने दोबारा पलट कर सभी को बाय करने की सोची। वह जैसे ही पलटीं तेज़ से हवा आई और उनकी ड्रेस उड़ने लगी। उन्होंने तुरंत उसे हाथों से संभाल लिया। कियारा ने इसे बड़ी ही कॉन्फिडेंटली संभाला। वह हंसी और हंसते हुए अंदर चली गईं। शायद वह घबरा जातीं तो सबका ध्यान इस पर जाता। लेकिन जिस आसानी से उन्होंने ये संभाला उससे लगा ही नहीं कि कुछ हुआ।  देखिए वीडियो…..

https://www.instagram.com/p/ByDkak1lefD/?utm_source=ig_embed

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button