जानें क्यों सेक्स के दौरान आह, ऊह, आउ. की जगह कुछ लड़कियां कहती हैं ओ’डैडी’ या ओ ‘मम्मी’

सेक्स के दौरान महिलाएं कई तरह की आवाजे करती हैं इसे उनके आनंद से जोड़कर देखा जाता है लेकिन कई महिलाएं सेक्स के दौरान पार्टनर को ‘ओ डैडी ओ डैडी’ भी कहती हैं, तो कुछ ओ ‘मम्मी’ ओ ‘मम्मी’ भी कहती है। जिससे उनका पुरुष साथी कई बार असहज भी होता है।
भले ही ये सुनकर थोड़ा अजीब लगे लेकिन सेक्स थेरेपिस्ट और रिलेशनशिप कोट जेकलीन हेलर इसे एकदम नॉर्मल बात कहती हैं। हेलर कहती हैं कि सेक्स के दौरान ओ डेडी या ओ ‘मम्मी’ ओ ‘मम्मी’ कहना ना सिर्फ नॉर्मल है बल्कि हेल्दी है।

जानें क्यों इस महिला के साथ सेक्स करना चाहते है दुनिया भर के लड़के

वो कहती हैं कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। हेलर बताती हैं कि माता पिता बहुत ध्यान रखने वाले होते हैं, ऐसे में ओ डेडी कहने से रिश्ते अच्छे होते हैं तो कुछ के मम्मी से। इसको लेकर उन्होंने कहाकि हर महिला ऐसा नहीं करती, ये कुछ ही महिलाओं के साथ है। वहीं महिलाओं ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं।

Back to top button