रंग लाई मेहनत और ऐसे बढ़ाया जिले का सम्मान

किसी ने सड़क सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण को लेकर साइकिलिग में रिकॉर्ड बनाया तो किसी ने पेयजल की परियोजना संचालन को लेकर बेहतर कार्य किया। बुजुर्गों को अभियान चलाकर पेंशन का लाभ दिलाने वाले अफसर को समाज कल्याण मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेहनत से काम करने वाले अफसर व युवाओं ने खुद के साथ ही जिले का सम्मान बढ़ाया है।
जिले के स्वयं मिश्र ने प्रयागराज निवासी मित्र अतुल कुमार मिश्र के साथ पूरब-पश्चिम 3911 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा 16 दिन 22 घंटे में पूरी की थी। ये यात्रा 20 अगस्त को तेजू अरुणाचल प्रदेश से शुरू होकर छह सितंबर 2018 को कोटेश्वर गुजरात में पूरी हुई। वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया ने इस यात्रा को दर्ज करते हुए प्रमाणपत्र दिया था। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विधि मंत्री बृजेश पाठक ने स्वयं मिश्र व अतुल मिश्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वजीरगंज के परसापुर महडौर में नीर निर्मल परियोजना का बेहतर संचालन करने के लिए पंप ऑपरेटर अनिल कुमार दुबे को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यशाला में सम्मानित किया गया। वर्ल्ड बैंक के अफसर पीके कुरियन व विजय गावड़े ने अनिल को किट्स व प्रशस्तिपत्र प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग ने वर्ष 2018-19 में वंचित बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाया था। इसके तहत जिले के 10068 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सका। प्रदेश के टॉपटेन जिलों में शामिल होने पर समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।





