इमिलिया गुरुदयाल स्थित आदर्श सांगवे संस्कृत महाविद्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण…..

इमिलिया गुरुदयाल स्थित आदर्श सांगवे संस्कृत महाविद्यालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पर्यावरण पर आधारित जागरूकता गोष्ठी का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयहिद कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहाकि पेड़ों की अंधाधुंध कटान से ही धरती पर तापमान बढ़ रहा है। प्रदूषण भी इसका बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से निजात पाने के लिए सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए। संचालन कर रहे पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने कहाकि मानव व प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों का होना आवश्यक है। वन विभाग के एसडीओ ने कहाकि पेड़-पौधे पर्यावरण में व्याप्त हानिकारक गैसों को अवशोषित कर स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में उपयोगी हैं। पैनल अधिवक्ता धीरेंद्र मिश्र ने भी विचार व्यक्त किए। ग्रामीणों को कानूनी जानकारियां दी गईं। शिवप्रसाद, मुकेश वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
उधर, बजाज हिदुस्थान शुगर लिमिटेड कुंदुरखी परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर इकाई प्रमुख जीबी सिंह के निर्देशन में पौधरोपण किया गया। सभाकक्ष में विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। संचालन गोपेश शर्मा ने किया। इकाई प्रमुख ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्राण वायु प्रदान करता है। मिल के आवासीय परिसर में चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरवीश मलिक, महाप्रबंधक गन्ना योगेंद्र सिंह, आरसी पांडेय, पीके पांडेय, अविनाश तिवारी, पीके त्रिपाठी, डॉ. राजेश कुमार मौर्य, माहेश्वर शर्मा, धर्मेंद्र कुमार मिश्र मौजूद रहे।





