सरयू नहर परियोजना की राह में किसान बने रोड़ा….

सरयू नहर परियोजना की राह में किसान रोड़ा बने हुए हैं। डीएम डा. नितिन बंसल ने कैंप कार्यालय पर बैठक करके परियोजना की प्रगति जानी। सिचाई विभाग के अफसरों ने बताया कि गोंडा सदर, कर्नलगंज, तरबगंज व मनकापुर तहसील क्षेत्र में सरयू नहर परियोजना के तहत अभी भी 110 गैप्स हैं, जिससे परियोजना का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। कुछ स्थानों पर एक या दो किसानों के जमीन न देने से दिक्कत आ रही है। डीएम ने एडीएम को तहसीलवार शेड्यूल बनाकर किसानों से वार्ता करके जमीन दिलाने का निर्देश दिया। इसके लिए अलग-अलग अफसरों की ड्यूटी लगाई जाएगी। भूमि अधिग्रहण में अवरोध उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम व तहसीलदार को पुलिस बल के साथ जाकर मौके पर ही मामले का निस्तारण कराने को कहा गया है। सिचाई विभाग के अफसरों को राजस्व व पुलिस टीम के पहुंचने पर ठेकेदार की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया है, जिससे मौके पर ही कार्य शुरू कराया जा सके। 15 जून तक नहरों का गैप्स पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में एडीएम रत्नाकर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट/भूमि अध्याप्ति अधिकारी राकेश सिंह, एसडीएम सदर नितिन गौर, एसडीएम कर्नलगंज आरके वर्मा, तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान, तहसीलदार तरबगंज बृजमोहन यादव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button