रमजान के अंतिम शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा की नमाज हुई

रमजान के अंतिम शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा की नमाज हुई, जिसमें रोजेदारों ने मुल्क में अमन-चैन की दुआ मांगी। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक अलविदा की नमाज में लोगों ने हिस्सा लिया। इसके कारण कई जगहों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव भी किया गया।

शहर के रेलवे मस्जिद बड़गांव में अलविदा की नमाज कारी सज्जाद बकाई ने पढ़ाई। इससे पहले उन्होंने रमजान के बारे में जानकारी दी। निदा ए या रसूल्लाह मस्जिद पर इमाम हजरत मौलाना मुजक्किर ने दर्स पढ़ा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अल्लाह ने हैसियत दे रखी है, उन्हें बरकत के इस महीने में जरूरतमंदों, गरीबों, यतीमों व बेसहारा लोगों की बढ़ चढ़कर मदद करनी चाहिए। तकिया मस्जिद में कारी अब्दुल वकील, रहमानिया मस्जिद में कारी फसीउद्दीन, हनाफिया तिवारीपुरवा में कारी अब्दुल कादिर ने नमाज अदा कराई। फैजाने मदीना मस्जिद, डिप्टी मस्जिद,औलिया मस्जिद, फुरकानिया, मीनाइया, गरीब नवाज मस्जिद में अलविदा की नमाज हुई। —सड़क पर अदा हुई नमाज

खरगूपुर: इबादुल्लाह मस्जिद में कारी मोहम्मद सलीम, चौक बाजार मस्जिद में हाफिज मोहम्मद अकबर तथा पुरानी बाजार में मौलाना मोहम्मद कलाम ने अलविदा की नमाज अदा कराई। पेश इमाम ने अलविदा नमाज की विशेषता पर प्रकाश डाला। कहा कि रमजान महीने के आखिरी शुक्रवार को विदाई देने के लिए हर मुस्लिम को मस्जिद में नमाज अदा कर अपने गुनाहों से तौबा करना चाहिए। परसपुर: नगर पंचायत की बडी मस्जिद में जगह कम पड़ जाने से लोगों ने सीबीएन मार्ग पर नमाज अदा की। इस दौरान सुरक्षा के माकूल प्रबंध रहे। कई जगहों पर मार्ग बदलना पड़ा, जिससे लोग परेशान हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button