छप्पर जलाने के आरोप में 3 पर दर्ज हुआ मुकदमा

कोतवाली क्षेत्र उपाध्यायपुर ग्रंट गांव मजरे धुनियन पुरवा निवासी अरब अली द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि रविवार की रात उसके पिता सत्तार अली घर के पास छप्पर में सो रहे थे। पुरानी रंजिश के कारण गांव के ही रहने वाले शौकत अली, रुआब अली, अफसर अली ने आधी रात के लगभग छप्पर में आग लगा दी। कोतवाल आलोक राव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।





