कैशलेस हुआ देह व्यापार, पेटीएम से ले रहीं पेमेंट

कैशलेस हुआ देह व्यापार, पेटीएम से ले रहीं पेमेंटनोटबंदी के बाद सरकार कैशलेस इकोनॉी पर जोर देते हुए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। इसका असर भी नजर अाने लगा है। हालांकि अब भी कई जगहों पर ऑनलाइन पेमेंट शुरू नहीं हुआ है लेकिन नागपुर के रेड लाइट एरिया में जरूर कैशलेस होने के निशान नजर आने लगे हैं।

शहर के गंगा जमुना रेड लाइट एरिया में बने इन वर्कर्स के घरों के बाहर एक पर्चा टंगा है जिस पर लिखा है, ‘Paytm accepted here।’ हालांकि यहां की एडल्‍ट वर्कर का कहना है कि वे इस बात से अंजान हैं कि यह पर्चे यहां क्‍या कर रहे हैं।

यहां रहने वाले एक शख्‍स ने बताया, ‘इनको एटीएम समझ नहीं आता पेटीएम क्‍या समझ में आएगा।‘ मोबाइल फोन के जरिए पैसे की भुगतान पर आश्‍चर्य जताती एक एडल्‍ट वर्कर ने बताया, ‘ये पर्चे रेड क्रॉस ने लगाए हैं। कुछ सरकारी योजनाओं के तहत हम इसके जरिए पैसे पाएंगे।‘

वहीं कोने पर एक पान की दुकान में भी पेटीएम कोड के साथ कार्ड था। कई एडल्‍ट वर्कर के हाथों में एंड्रायड फोन देखा जा सकता है। कैश की किल्‍लत से देह व्‍यापार भी प्रभावित हुआ इसलिए ही यहां भी इलेक्‍ट्रॉनिक वॉलेट की शुरुआत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button