Vivo iQoo गेमिंग फोन हुआ लॉन्च, मिलेगा स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर
तमाम लीक रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद वीवो ने आखिरकार अपने सब-ब्रांड iQoo के तहत पहला स्मार्टफोन Vivo iQoo लॉन्च कर दिया है। Vivo iQoo को खासतौर पर फोटोग्राफी और गेमिंग के शौकीनों के लिए पेश किया है, हालांकि इस फोन को फिलहाल सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया है। भारत समेत अन्य देशों में इस फोन की लॉन्चिंग की अभी को खबर नहीं है। Vivo iQoo की खासियतों की बात करें तो इसे क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसरे के साथ पेश किया गया है। साथ ही इस फोन के साथ 44 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा।
Vivo iQoo की स्पेसिफिकेशन
Vivo iQoo की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन के पीछे 3D ग्लास के साथ एलईडी स्ट्रिप दिया गया है। साथ ही इसके टॉप वेरियंट को कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो फोन को 12 डिग्री सेल्सियस तक ठंडा कर सकता है। फोन में गेमिंग के लिए चार मोड AI टर्बो, सेंटर टर्बो, नेट टर्बो, कूलिंग टर्बो और गेम टर्बो दिए गए हैं।
इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित फनटच ओएस 9 दिया गया है। वहीं इस फोन में 6.41 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले एमोलेड वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।
Vivo iQoo का कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है जिनमें एक लेंस 13 मेगापिक्सल का, दूसरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो वीवो के सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।
Vivo iQoo की कीमत
Vivo iQoo की कीमत की बात करें तो चीन में इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,998 चीनी युआन यानि करीब 31,700 रुपये है। वहीं इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,298 चीनी युआन यानि करीब 34,900 रुपये, 8 जीबी रैम/256 जीबी की कीमत 3,598 चीनी युआन यानि करीब 38,100 और इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी के टॉप वेरियंट की कीमत 4,298 चीनी युआन यानि करीब 45,500 रुपये है।