सैमसंग गैलेक्सी ए50, ए30 की बिक्री भारत में शुरु, जानें कीमत और फीचर्स
सैमसंग ने भारत में हाल ही में अपनी ए सीरीज का विस्तार करते हुए तीन नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए50, गैलेक्सी ए30 और गैलेक्सी ए10 पेश किए हैं। इन तीनों फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में ऑउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई 9.0 भी मिलेगा। इनमें से गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए30 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। आइए जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी ए50 की स्पेसिफिकेशन
इनमें से A50 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और इसमें ऑक्टाकोर एक्सिनॉस 9610 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित वन यूआई मिलेगा। इसके अलावा फोन में अल्ट्रा-वाइड, स्लो मोशन और हाइपरलैप्स भी मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी ए50 का कैमरा
इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 25 मेगापिक्सल का, दूसरा 5 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, डुअल सिम सपोर्ट, सी-टाईप चार्जिंग और 15 वाट के चार्जर के साथ 4000mAh की बैटरी मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी ए30 की स्पेसिफिकेशन
गैलेक्सी ए30 में भी 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें ऑक्टाकोर एक्सिनॉस 7904 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है। इसमें भी फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा 4000mAh की बैटरी है जो 15 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। इसमें भी सी-टाईप चार्जिंग मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी ए50 और गैलेक्सी ए30 की कीमत
गैलेक्सी ए50 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,990 रुपये है। वहीं गैलेक्सी ए30 की कीमत 16,990 रुपये है। फोन के फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।