इन दो भारतीय खिलाड़ियों के पास हैं ये शानदार मौका, तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड, महज 77 रन दूर
टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर्स शिखर धवन और रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वन-डे सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है।
भारत की सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे में एक हजार रन पूरे करने से केवल 77 रन दूर है। वैसे, वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस और गॉर्डन ग्रीनिज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे में एक हजार रन पूरे करने वाली रोहित-शिखर की जोड़ी दूसरे नंबर पर होगी।
वैसे, पिछले कुछ समय में रोहित-धवन की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इस जोड़ी ने तीन मैचों में क्रमशः 1, 47 और 15 रन जोड़े हैं। इस सलामी जोड़ी ने 16 मैचों में 61.53 की औसत से 923 रनों की साजेदारी की है, जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल है। बता दें कि चार शतकों में से धवन और रोहित की जोड़ी ने तीन शतक भारत में बनाए हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर सबसे अधिक रनों की साझेदारी वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस और गॉर्डन ग्रीनिज ने बनाए हैं। विंडीज की इस जोड़ी ने 29 मैचों में 1152 रनों की साझेदारी की है। दूसरे नंबर पर शिखर धवन और रोहित शर्मा (923), जबकि सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग जोड़ी 827 रनों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
वहीं, अगर भारतीय सरजमी पर इस ओपनिंग जोड़ी की बात करें तो 923 में से 533 रन इस जोड़ी ने भारत में बनाए हैं। इस दौरान इस जोड़ी का साझेदारी औसत 106.60 का रहा है। हालांकि, कंगारुओं के खिलाफ धवन का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। हाल ही में हुए पिछले सीरीज में धवन ने तीन पारियों में 18.33 की औसत से 55 रन बनाए हैं।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को दो मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से हार का समाना करना पड़ा है। अब देखना यह होगा कि शनिवार से शुरू हो पांच मैचों की वन-डे सीरीज में रोहित और धवन की सलामी जोड़ी क्या कुछ खास कर सकते हैं।