आतंकी खतरों को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने इन तीन राज्यों में जारी किया हाई-अलर्ट
पश्चिमी रेलवे ने अपने सभी रेलवे स्टेशनों जिसमें महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश शामिल हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। साथ ही उन्हें हाई अलर्ट पर रखा है। गुजरात से संभावित आतंकी हमले को लेकर खुफिया इनपुट मिले हैं। रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को सभी डब्ल्यूआर स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है। खासतौर से जो जम्मू जा और आ रही हैं।
खुफिया जानकारी की बाद हाई-अलर्ट
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरपीएफ के आईजी दफ्तर द्वारा मुंबई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम, राजकोट और भावनगर के आरपीएफ मुखिया को 22 फरवरी को पत्र भेजा गया है। इस पत्र में लिखा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद गुजरात की राज्य पुलिस से ऐसी खुफिया जानकारी मिली है कि सार्वजनिक स्थलों पर कई विस्फोट हो सकते हैं। जिसमें रेलवे स्टेशन, मंदिर और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी शामिल है।
इसलिए जारी किया गया हाई-अलर्ट
जानकारी के अनुसार पश्चिमी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षा अलर्ट को ध्यान में रखते हुए पश्चिमी रेलवे की आरपीएफ ने मुंबई जीआरपी के अधिकारियों के साथ 27 फरवरी को और जीआरपी आयुक्त के साथ 28 फरवरी को बैठक की। जिसमें सभी ट्रेनों और रेलवे परिसरों में की जाने वाली समन्वित कार्रवाई पर चर्चा हुई। सभी पोस्ट को अलर्ट कर दिया गया है और उन्हें जीआरपी और राज्य पुलिस के साथ मिलकर रोकथाम संबंधी उपाय उठाने के लिए कहा गया है।