देहरादून में हुई आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट में शांभवी ने जीते तिहरे खिताब

लखनऊ। लामार्टीनियर कॉलेज स्थित एसडीएस लामार्टीनियर टेनिस फैसिलिटी की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी शांभवी तिवारी ने देहरादून (उत्तराखंड) में हुई अखिल भारतीय आइटा अंडर-14 व अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन वर्गों के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
देहरादून में हुई आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट में शांभवी ने जीते तिहरे खिताब

टीम इंडिया ने 36 रन से टेस्ट मैंच जीत कर मुंबई में रचा नया इतिहास…

देहरादून में गत 5 से 9 दिसंबर तक हुई इस चैंपियनशिप में शांभवी तिवारी ने अंडर-14 बालिका एकल, अंडर-16 बालिका एकल व अंडर-16 बालिका डबल्स के खिताब अपने नाम किए।
बालिका अंडर-14 एकल के पफाइनल में शांभवी ने आंध्र प्रदेश की श्वेता तिवारी को 6-0, 6-0 से हराकर खिताब जीता। बालिका अंडर-16 के पफाइनल में भी यह दोनों प्रतिद्वंद्वी सामने थी जिसमें शांभवी 6-0, 6-0 से जीत से भारी पड़ी।
बालिका अंडर-16 युगल के फाइनल में शांभवी तिवारी व तनीषा प्रांजल की जोड़ी ने यूपी की एडवांसी व आंध प्रदेश की यशस्विनी को 6-3, 6-1 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।  शांभवी इससे पहले हैदराबाद में हुई एशियन अंडर-14 टेनिस चौंपियनशिप व नेपाल में हुई एशियन जूनियर अंडर-14 टेनिस टूर सर्किट में बालिका युगल का स्वर्ण पदक व बालिका एकल का रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं।
प्रतीक त्यागी मुख्य कोच

Back to top button