कुंभ मेले में पहुंची विदेशी साध्वी ने योगिराज के बारे में किया ये बड़ा खुलासा, अब तो जीत पक्की

लोकसभा चुनाव के बाद यदि देश किसी चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हैं तो वह हैं प्रयागराज में चल रहा कुंभ मेला । जी हाँ दोस्तों ये कुंभ मेला केवल भारत में ही नही बल्कि विदेशो में भी अपार ख्याति प्राप्त हैं । कुंभ में जहाँ दूर दराज से साधू संत आते हैं वही देश के प्रत्येक हिस्से से श्रद्धालु कुंभ में स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं ।
हिन्दू समाज में इस कुंभ का बड़ा महत्व बताया गया हैं । जैसा की सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश में इस बार योगी सरकार हैं और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद एक बड़े संत हैं लिहाजा राजनीति से उपर उठकर योगिराज ने इस कुंभ मेले की व्यवस्था का खुद जायजा लिया था ।
बड़े छोटे का भेद मिटाते हुए कुंभ मेले में इस बार ऐसे कई चीजे देखने को मिली हैं जिसके बारे में कहा जा रहा हैं की पहले कभी ऐसा नही देखा गया । जहाँ साधुओ के कई अखाड़े सक्रांति के दिन हुए पहले स्नान में गंगा में गोते लगाते हुए देखे गये वही किन्नर अखाड़े ने शाही स्नान में पहुंचकर स्नान किया और भगवान का ध्यान किया ।
इस कुंभ में यु तो कई बाते खास देखने को मिली लेकिन जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई वह था विदेशी साध्वीयो का कुंभ में आना । जी हाँ दोस्तों, हिन्दू संस्कृति की तरफ आकर्षित कई विदेशी साध्वियो ने सफेद वस्त्र धारण कर ना केवल भगवान का ध्यान किया बल्कि कुंभ की व्यवस्थाये देखकर प्रदेश की योगी सरकार की भरपूर प्रशंशा की हैं ।
महेन्द्रनाथ पांडेय ने सपा-बसपा गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- अखिलेश को बबुबा बनाकर छोड़ेंगी मायावती
अमेरिका,इटली,कनाडा,जर्मनी,और फ़्रांस से आये कई साध्वी और साधुओ ने कुंभ मेले में शाही स्नान के दिन ना केवल स्नान किया बल्कि भगवान का पूजा वन्दन भी किया हैं । सबसे अच्छी बात ये रही की इन विदेशी साध्वी और साधुओ को किसी प्रकार की कोई दिक्कत दिखाई नही दी और उन्होंने ये कहा की ऐसा पहले कभी नही देखा हैं ।
जैसा की सभी जानते हैं यूपी सीएम योगिराज जितने शांत हैं अपराधियो के लिए उतने ही कडक भी हैं, जब से वह यूपी के सीएम बने हैं अपराधी से लेकर लडकियो के साथ बत्तमीजी करने वाले मनचले भी आज थर थर काँप रहे हैं ।
ऐसे में इन विदेशी साध्वियो ने ना केवल भगवान का भजन पूजन किया बल्कि कुंभ मेले में ऐसी अच्छी वयवस्था रखने के लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद भी कहा । कई विदेशी साध्वियो ने तो यहाँ तक कहा की वह सीएम योगी आदित्यनाथ की कुंभ में की गयी इन व्यवस्थाओं से ना केवल बेहद खुश हैं बल्कि खुद को सुरक्षित भी महसूस कर रही हैं ।
दोस्तों आज हमारे देश और हमारे देश की संस्कृति की तरफ पुरे विश्व की नजर रहती हैं और हमारे धार्मिक आयोजनो में इन विदेशी लोगो का खूब रुझान रहता हैं और वह पूरी टीम के साथ यहाँ आते हैं तथा अपने अनुभव यहाँ से ले जाते हैं, ऐसे में विदेशी साध्वियो का कुंभ मेले की प्रशंशा करना पुरे देश के लिए गर्व की बात हैं । राजनीति के जानकारो ने तो यहाँ तक कहा हैं की ये कुंभ और इसमें योगी सरकार की वय्व्स्थाये बीजेपी के लिए जीत के रास्ते खोल देगी ।