बिरयानी खाने के बाद ग्राहक के पास नहीं थे पैसे, दुकानदार ने कपड़े उतरवाकर किया ये गन्दा काम, जानकर हो जायेंगे हैरान

खाने-पीने के शौकीन हैं और पैसे भी ज्यादा जेब में नहीं रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से बिरयानी खाने के बाद एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

बिरयानी खाना तो लगभग हर किसी की पसंद ही होता है लेकिन कई बार यही बिरयानी आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। जी हां, कई बार बिरयानी खाना आपकी इज्जत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
बता दें कि हुगली जिले में एक युवक ने पहले भरपेट बिरयानी तो खा ली, इसके बाद जब बात पैसे देने की आई तो उसके पास पैसे नहीं थे। इसके बाद दुकानदार ने युवक के कपड़े उतरवा लिए और उसका वीडियो भी बनाया।
हालांकि, इलाके के लोगों ने युवक की मदद करने के लिए पैसे जमा किए और दुकानदार को दिए और तब जा जाकर उस युवक ने राहत की सांस ली। घटना हुगली जिले के पंडुआ कालना रोड की है, जहां पर एक ग्राहक दुकान में बिरयानी खाने पंहुचा और दुकानदार मोहम्मद मुस्तफा को बिरयानी देने को कहा।
आम तौर पर एक प्लेट बिरयानी खाने के आदमी का पेट भर जाता है, लेकिन इस आदमी ने एक-दो नहीं बल्कि तीन तीन प्लेट बिरयानी खाई। बिरयानी खाने के बाद जब पेमेंट करने के लिए युवक ने हिसाब पूछा तो दूकानदार ने बताया तीन प्लेट के 210 रुपये, लेकिन जब उसने रुपए देने के लिए अपनी जेब में हाथ डाला तो उसने देखा कि उसके पास रुपए नहीं हैं।
दुकानदार ने उस व्यक्ति को दुकान में ही रोक लिया और कहने लगा कि जब तक खाने का रुपए नहीं मिल जाते तब तक यहां से जाने नहीं दूंगा। रुपए न मिलने पर दुकानदार और उसके साथियो ने युवक के कपड़े तक उतारवा लिए। युवक ने इसका विरोध किया तो दुकानदार ने कहा कि जब तक रुपए नहीं दोगे तब तक जाने को नहीं मिलेगा।
दुकानदार ने युवक से साइकिल या मोबाइल रखकर घर से रुपए लाने को कहा, लेकिन उसके पास कुछ भी नहीं था इसलिए कपड़े उतरवा कर गिरवी रख लिए। दुकानदार ने कहा कि जब रुपए लेकर आ जाओगे तब अपने कपड़े ले लेना। हालांकि, ये पूरी घटना एक मोबाइल में कैद कर ली गई जो अब वायरल हो रही है।
हालांकि, क्षेत्र के दुकानदारों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो तुरंत उस युवक की मदद करने पहुंच गए और चंदा इकठ्ठा करके बिरयानी के पैसे चुकाए, जिसके बाद दुकानदार ने युवक के कपड़े लौटा दिए।





