इस सेक्सी बाला का डांस देख मदहोश हो जाएंगे आप, शराबियों के बीच जमकर झूमी

मयूर कुमार, श्रेया मिश्रा, शिवांगी, अलोक श्री गुप्ता और ग्लोरी मोहनता द्वारा अभिनीत भोजपुरी फिल्म “अर्जुन” का सॉन्ग चढ़ल जवानी जब वेव म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत हुआ हैं और इस गाने में आवाज राधा मौर्य ने प्रदान की हैं. साथ ही इस गाने में संगीत निर्देशन अनिल यादव व अनिल अंजना का मिलरेगा. आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता सुभाष पठाकोट और निर्देशक आमिर सिद्दीकी हैं.इस सेक्सी बाला का डांस देख मदहोश हो जाएंगे आप, शराबियों के बीच जमकर झूमी

गाने में दिखाया गया है कि सजनी की चढ़ती जवानी को देखकर आशिको का मिजाज भी लगातार गड़बड़ा सा जा रहा हैं और उसकी तिरछी नजर के सब गुलाम हुए जा रहे हैं. साथ ही सब उसकी कमसीन जवानी के मारे-मारे घूम रहे हैं. जबकि उसकी पतली कमर के आशिक दीवाने हो गए है और उसके प्यार के नशे में आशिक डूबे हैं.

Chadhal Jawani Jab Song Lyrics 

चढ़ल जवानी जबसे हमार हो गईल
तबसे उ.पी बिहार में मार हो गईल
खिलके कली कचनार हो गईल
तबसे उ.पी बिहार में मार हो गईल

लचके कमरिया तो छलके ई जाम हो
तिरछी नजरिया के बाड़े सब गुलाम हो
अंखिया मार धार धार हो गईल
तबसे उ.पी बिहार में मार हो गईल

कमसीन जवानी उम्र सोलहा साल हो
लूट ले ऐ राजा जी जवानी के तक साल हो
गदरल बदनिया तो तैयार हो गईल
तबसे उ.पी बिहार में मार हो गईल.

Back to top button