ये खबर पढ़कर आप गलती से भी नही सूंघेंगे पूरी जिन्दगी पहना हुआ मोजा
कई बार हमें एक ही मोजे दो-तीन दिन पहनने पड़ते हैं तो हम अक्सर उसे सूंघते हैं. सूंघने के बार अंदाजा लगाते हैं कि क्या इसे एकाध दिन और पहना जा सकता है या नहीं. चीन में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानकर हम आपको यही सलाह देंगे कि गलती से भी आप मोजे को नहीं सूंघे. 37 वर्षीय एक शख्स सू पेंग ने अपने ही पहने हुए मोजे को सूंघा था. इससे उसे गंभीर इंफेक्शन हो गया. यह इंफेक्शन इतना बड़ा हो गया है कि शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शख्स खांसी और सीने में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में पहुंचा. यहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक चेकअप के बाद उसे निमोनिया की दवाई दी. कुछ दिन दवाई लेने के बाद भी निमोनिया ठीक नहीं होने पर डॉक्टर ने दोबारा उसका चेकअप किया, तब पता चला कि उसे मोजा सूंघने से इंफेक्शन हुआ है. डॉक्टरों ने पेंग से पूछताछ की तो पता चला कि वह अपने पहने हुए मोजे सूंघता था.
मोजे सूंघने से शख्स को खतरनाक फंगल इन्फेक्शन हो चुका है. इसे पुलमोनरी फंगल डिसीज भी कहा जाता है. साइंस अलर्ट के मुताबिक, पेंग ने गंदे मोजों के फंगल स्पोर्स को सांस के जरिए अंदर ले लिया जिससे उसे इन्फेक्शन हो गया.
शख्स का मेडिकल चेकअप करने वाले डॉ. झुआनयिंग ने बताया कि पेंग के आराम ना करने की वजह से उसकी तबीयत और बिगड़ती चली गई है. झुआनयिंग ने कहा, पेंग अपने बच्चों की देखभाल में व्यस्त रहता था इसलिए आराम नहीं कर पा रहा था जिससे उसका इम्यून सिस्टम और भी खराब हो गया. पल्मनोरी फंगल डिसीज या एस्पर्गिलोसिस की वजह से श्वसन प्रक्रिया पर बुरा असर पड़ता है लेकिन इसके लक्षण और परिणाम बहुत अलग-अलग होते हैं.
दो बेटियों को कार में बंद कर मां ने पूरी रात की पार्टी, फिर हुआ कुछ ऐसा सुनकर आँखे हो जाएगी नम
डॉक्टर ने कहा है कि थोड़े दिन नियमित दवाई के साथ आराम लेने से शख्स की तबितय ठीक हो जाएगी. उन्होंने सलाह दी है कि लोग गलती से भी मोजा ना सूंघे. पसीने के चलते मोजे में कई खतरनाक जीवाणु पनप जाते हैं. सूंघने से ये खतरनाक जीवाणु नाक के जरिए शरीर में दाखिल हो जाते हैं, जिससे किसी भी शख्स की तबियत खराब करने के लिए काफी है.