वीडियो: लाइव शो के दौरान मेल एंकर ने फीमेल एंकर के साथ कर दी शर्मनाक हरकत, देखने वाले हो गये हैरान…

मजाक एक सीमा तक अच्छी लगती है, मगर मजाक जब हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो वो एक अलग तरह के घटना को अंजाम दे देता है. स्पेन में एक टीवी शो में एंकर ने जिस तरह का घिनौना काम किया है, उसकी वजह से सब जगह उसकी आलोचना हो रही है.
बताया जा रहा है कि स्पेन के ‘आफ्टरनून हेयर ऐंड नाउ’ टीवी शो के दौरान एक मेल एंकर ने अपनी को-होस्ट महिला के साथ ऑन स्क्रीन शर्मनाक हरकत की है. मेल एंकर ने अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हुए को-होस्ट महिला के कपड़े को कैंची से तार-तार कर दिया.
जल्दबाजी में ये एक्ट्रेस साड़ी के अंदर भूल गयी सबकुछ पहनना, फिर मीडिया के सामने आते ही शर्म से हो गयी पागल..
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मेल एंकर महिला के कपड़े को जबर्दस्ती कैंची से काटता है. महिला छोटे कपड़े पहनी हुई होती है. महिला बार-बार मना करती है, मगर ये एंकर उसकी बात जरा भी नहीं सुनता और सबके सामने लाइव टेलिकास्ट के दौरान उसे शर्मसार कर देता है.
Exijo disculpas de Juan y Medio por su deleznable acto machista en @LATARDE_RTVA con Eva Ruiz
Me da ASCO@canalsurpic.twitter.com/bMU5x4NQYR— Isabel Franco ۞ (@Isabel_Franco_) September 8, 2017