पीयूष गोयल ने कहा, सीताराम केसरी को बाथरूम में लॉक करके कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करने का आरोप लगाया है. पीयूष गोयल ने कहा, ‘सीताराम केसरी को एक बाथरूम में लॉक करके कांग्रेस के अध्यक्ष पद से निकाला गाया. उनके (कांग्रेस) पांच वर्ष के पीएम नरसिम्हा राव को उनके दुखद देहांत के बाद जिस प्रकार से अपमानित किया गया. वो चित्र देश की आंखों के सामने आज भी बैठा है.’ पीयूष गोयल ने मंगलवार को विश्वास जताया कि अपने काम के बलबूते बीजेपी राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाएगी और वसुंधरा राजे का फिर एक बार मुख्यमंत्री बनना निश्चित है. उन्होंने इसके साथ ही कांग्रेस पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया.पीयूष गोयल ने कहा, सीताराम केसरी को बाथरूम में लॉक करके कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाया गया

रेल मंत्री गोयल ने यहां बीजेपी के मीडिया सेंटर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से पूरे देश में और वसुंधरा राजे के नेतृत्व में जिस तरह पूरे राज्य में हमने विकास देखा है, उसके मद्देनजर बीजेपी की जीत निश्चित है और वसुंधरा राजे का फिर एक बार मुख्यमंत्री बनना भी निश्चित है.’

उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सत्ता सेवा का एक माध्यम है. उन्होंने कहा, ‘हम सत्ता को एक सेवा के रूप में देखते हैं न कि सत्ता का मतलब सिर्फ एक घराने की सत्ता के रूप में.’ उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी अपने विकास कार्यों की बदौलत जनता का आशीर्वाद पाने में सफल होगी. 

गोयल ने कहा, ‘बीजेपी के हर कार्यकर्ता ने संकल्प ले लिया है कि हम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में फिर एक बार बीजेपी की सरकार उसी पुराने जोश से बनाएंगे. हमें पूरा विश्वास है कि राजस्थान की जनता विकास के इन सभी कार्यों की सराहना करेगी और बीजेपी तथा वसुंधरा राजे को आशीर्वाद देगी. हम अपने विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच उतरे हैं.’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी लगातार नकारात्मक राजनीति में लगी है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के इतिहास में भ्रष्टाचार जुड़ा हुआ है, कांग्रेस के शासन काल में जातिवाद व भाषावाद जुड़ा रहता था. जब जब कांग्रेस की सरकारें आईं सांप्रदायिक ताकतों ने सर उठाया और देश में तनाव रहा. कांग्रेस ने वंशवाद को छोड़कर देश में विकास की बात कभी सोची ही नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘झूठ की बुनियाद पर राजनीति करने वाले कभी सफल नहीं हो सकते क्योंकि देश की जनता भली भांति समझती है कि उनके लिए क्या अच्छा है और कौन सी पार्टी कौन सा नेता देश की चिंता करता है.’

टोंक में रेल लाइन की बरसों से लंबित मांग संबंधी एक सवाल पर गोयल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने राज्य में अनेक लंबित परियोजनाओं को पूरा किया है और उक्त प्रस्तावित रेल लाइन का काम भी उचित व्यवस्था से होगा. टोंक से कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट प्रत्याशी हैं. वहीं बीजेपी ने वहां यूनुस खान को अपना उम्मीदवार बनाया है. पायलट ने टोंक जिले में रेल लाइन का मुद्दा उठाया था. गोयल ने कहा, ‘हम टोंक जिले के लोगों की मांग पर विचार करेंगे. हम सर्वे करवाएंगे और उस पर काम करेंगे. उचित प्रक्रिया से रेल लाइन की घोषणा की जाएगी. हम झूठी घोषणाएं करने वाली सरकार नहीं हैं.’

Back to top button