Bigg Boss 12 – बाथरूम में छिपकर यह गंदा काम करती है सुरभि राणा, ऐसे हुआ खुलासा..

बिग बॉस 12 के घर का माहौल एकदम ही बदल चुका है।आपको बता दे की श्रीसंत इस बार एक अलग स्ट्रेटजी लेकर घर में वापस आए हैं ।जहां एक तरफ वो दीपिका के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं वहीं शुक्रवार के एपिसोड में वो सभी घरवालों को सुरभि राणा की ऐसी बात बताते है जो सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं।

श्रीसंत ने सुरभि राणा पर आरोप लगाया कि वो घर के अंदर बाथरूम में सिगरेट पीती हैं। घरवाले ये बात सुनकर एकदम हैरान हैं। वहीं सुरभि राणा ये बात सुनते ही श्रीसंत से भिड़ गईं और साथ ही रोमिल जब बीच बचाव पर आते हैं तो वो उनसे भी झगड़ जाती हैं। सुरभि कहती हैं कि जो बात मेरी मां को हर्ट करे वो मैं घर में नहीं कर सकती।श्रीसंत ये सब झूठी बातें फैलाना बंद करें।

यौन शोषण के आरोप में फसें नंदिता दास के भी पित

सुरभि घर में इतना गुस्से में आ जाती हैं कि वो सभी घरवालों को गाली दे देती हैं जिसपर घर के सभी सदस्य सुरभि से लड़ जाते हैं। जसलीन मथारू, सुरभि से उनकी भाषा ठीक रखने की कहती हैं लेकिन गुस्से में आईं सुरभि किसी की भी नहीं सुनती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button