खुद मां ने, अपने बेटे से करवाया बेटियों का रेप और…

नई दिल्ली। जब परिवार का कोई सदस्‍य आपके साथ गलत हरकत करता है तो दर्द की सारी सीमाएं पार हो जाती है। हैदराबाद के एक इलाके मैलारदेवपल्ली में दो जुड़वा बहनों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। खुद मां ने, अपने बेटे से करवाया बेटियों का रेप और…

उनके साथ बलात्कार किये जाने का मामला सामने आया है। हैरानी वाली बात यह है कि यह बलात्कार किसी और ने नहीं बल्कि उसके खुद के भाई और दोस्तों ने मिलकर किया है।

इस खुलासे से भाई-बहन के रिश्ते तो तार-तार हो गए हैं। इतना ही नहीं इस घिनौने काम में उसकी मां भी पूरी तरह शामिल रही। सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ वर्ष से दोनों बच्ची यौन उत्पीङन का शिकार बनी हुई थीं।

पुलिस का कहना है कि यह परिवार करीब पांच साल पहले ही यहां के बडवेल रेलवे स्टेशन के पास रहा करता था। करीब दो साल पहले वहा से वे कातेदन आ गए, इसके अलावा पीड़िताओं की मां ने भी पहले कई लोगों के साथ अवैध संबंध बनाए थे।

फिलहाल इस मामले में पीड़िताओं की मां, एक आदमी, एक ऑटो ड्राइवर और एक फैक्टरी के मालिक को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी के बेटे को पहले से ही हिरासत में लिया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button