भाई के साथ मायके लौट रही बहन से सरेराह रेप

images (7)कमरुद्दीन फारूक, बिजनौर (7 अक्टूबर): ससुराल से अपने भाई के साथ मायके आ रही एक महिला के साथ सरेराह बलात्कार की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पहले महिला के साथ लूटपाट और मारपीट भी की गई, बाद में रेप की घटना को अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पीड़ित महिला और उसके भाई के साथ इस तरह मारपीट कि दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, बिजनौर के मंडावर इलाके के राजारामपुर का रहने वाला एक युवक अपनी बहन को उसके ससुराल से अपने घर ला रहा था।

इसी दौरान रास्ते में दोनों भाई-बहन ने एक फल की दुकान से कुछ फल खरीदे। इसके बाद फल की दुकान पर पहले से ही बैठे चार बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और एक सुनसान जगह पर उनके साथ मारपीट और लूटपाट की। इसी दौरान एक शख्स ने युवती के साथ बलात्कार भी किया।

पीड़िता के भाई के मुताबिक, तमंचे की नोक पर बदमाशों ने उसकी बहन और उसके साथ मारपीट की और सारे जेवर छीन लिए, जिसके बाद उसकी बहन को दूर ले जाकर रेप भी किया।

हैरानी की बात ये है कि जब इन दोनों भाई-बहनों ने कुछ ही दूरी पर चेकिंग कर रहे पुलिस वालों की घटना की जानकारी दी तो बदमाशों को पकड़ने के बजाए भाई-बहनों को उनके घर छोड़ दिया गया।

 

Back to top button