इस वीडियो को देखकर निरहुआ भी आगबबूला हो गए , इस एक्टर ने आम्रपाली से कह दी इतनी बड़ी बात

भोजपुरी सिनेमा की यूट्यूब क्वीन के नाम से मशहूर आम्रपाली दुबे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में आम्रपाली दुबे ने अपने को-एक्टर रितेश पांडे के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आम्रपाली काफी रोमांटिक और कॉमिक अंदाज में दिखाई दे रही है. फैंस को आम्रपाली का अवतार काफी पसंद आ रहा है. आम्रपाली अपने इस वीडियो में घूंघट खोलते ही काफी कातिलाना पोज देती है

बता दें कि, आम्रपाली दुबे इन दिनों भोजपुरी फिल्म सैय्या थानेदार की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग के बीच आम्रपाली फिल्म के हीरो सिंगर और एक्टर रितेश पांडे के साथ मौज मस्ती करती हुई दिखी. वीडियो में आम्रपाली दुबे पहले घूंघट के अंदर अपना चेहरा छुपाई दिख रही हैं, और जैसी ही वह अपना पल्लू उठाकर अदाएं दिखाती हैं उनके पास बैठे पांडे उनसे कहने लगते हैं लाखों करोड़ों में लगती है तू.

आपको बता दें कि आम्रपाली दुबे ने ये वीडियो टिक टॉक ऐप के जरिए तैयार किया है. दोनों का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. आम्रपाली ने खुद यह शेयर कर लिखा है, Favourite pass time on set. अब तक वीडियो को 24 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. आप भी देखें एक बार इस मजेदार वीडियो को

https://www.instagram.com/p/BoUVtl9HteL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button