बिस्तर में न लेकर जाएं मोबाइल, रहेंगे ज्यादा खुश और सुखी

आजकल लोग दिन भर का सारा काम निपटाकर रात सें अक्सर बिस्तर पर जाते ही मोबाइल उठा लेते हैं. बिना मोबाइल के सोना लोगों को पसंद नहीं है. इस पर भी जब तक नींद में लोग गिरने न लगें, तब तक अपना मोबाइल छोड़ते नहीं हैं.