बड़ी खबर: 60 साल छोटी लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे नेताजी…
जबलपुर। सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक्स मेयर और कांग्रेस लीडर एनपी दुबे का एमएमएस वायरल होने से सियासी तूफान आ गया है। 39 सेकेंड के वीडियो में बुजुर्ग नेता अपनी नौकरानी की बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। फिलहाल मामला अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। वीडियो को ब्लैकमेलिंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है। 60 साल छोटी लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखे नेताजी…
कांग्रेस के बुजुर्ग नेता का अश्लील वीडियो हुआ Viral, आपत्तिजनक हालत में दिखे
– वीडियो में ही नेताजी अपने से 60 साल कम उम्र की लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं।
– वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग कांग्रेस नेता भगवा रंग की लुंगी पहने हैं और उनके शरीर के ऊपरी हिस्सा निर्वस्त्र है।
– उनके गले में रुद्राक्ष की माला और शरीर पर जनेऊ भी नजर आ रहा है। वीडियो की शुरूआत में ही नेताजी लड़की के साथ रंगरेलियां मनाते दिख रहे हैं।
– कमरे में घुसते ही कैमरामैन लड़की से पूछता है कि तू इधर क्या कर रही है, कब आई है।
– नेताजी कैमरामैन को बताते हैं कि अभी आई है। कैमरामैन फिर पूछता है कि क्या करने आई है। लड़की कहती है कि दो मिनट का काम था।
– कैमरामैन लड़की से कहता है कि तू तो कह रही थी कि कुछ काम है। फिर यह क्या कर रही है। 39 सेकेंड के इस वीडियो में बुजुर्ग नेता के चेहरे पर डर साफ झलक रहा है।
कैमरा छीनने की कोशिश
– कैमरामैन नेताजी से जैसे ही यह पूछता है कि तुम ये क्या कर रहे थे। इतना सुनते ही नेताजी कैमरा छीनने की कोशिश करते हैं।
– छीना-झपटी में वीडियो बंद हो जाता है। वीडियो बनाने वाला कोई नजदीकी है। वह नेताजी और लड़की दोनों को जानता है।
– वीडियो नेताजी के गोरखपुर स्थित घर के ऊपर बने कार्यालय का है।
मैंने नहीं देखा वीडियो
– एक्स मेयर एनपी दुबे का कहना है कि मैंने अभी वीडियो नहीं देखा है, इसलिए अभी इस मामले में कुछ नहीं कह सकता।
– उनका कहना है कि पारिवारिक विवाद की वजह से उनके खिलाफ किसी ने साजिश की है।
– वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा है कि इस कथित वीडियो को लेकर पार्टी चिंतित है।
– उन्होंने कहा कि ये जांच का विषय है और इस मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए। दुबे के साथ उनके कमरे के बिस्तर पर कौन सी महिला थी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
– जिलाध्यक्ष ने कहा कि लड़की यदि शिकायत करती है तो पार्टी के नियम के अनुसार कार्रवाई की अनुसंशा की जाएगी।
कौन हैं एन पी दुबे
– बताया गया है कि दुबे 1980-81 में जबलपुर नगर निगम के मेयर रहे। वे राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य होने के साथ वकील भी हैं।
– शहर में दुबे और उनके परिवार की अलग प्रतिष्ठा है। यही वजह है कि एमएमएस को विभिन्न कोणों से देखा जा रहा है।
शिकायत आने पर कार्रवाई करेगी पुलिस
– इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी विपुल श्रीवास्तव ने कहा है कि अभी तक इस मामले में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है और अगर कोई शिकायत आती है तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-दैनिक भास्कर से साभार