भारत में घुसकर पाकिस्तानी सेना ने ऐसे लिया सर्जिकल स्ट्राइक का बदला: विडियो

भारत में घुसकर पाकिस्तानी सेना ने ऐसे लिया सर्जिकल स्ट्राइक का बदला….. #uriattack पर BORDER पार से आतंकी हमले के बाद INDIA ने LoC में घुसकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। ज़ाहिर है ऐसे में पाकिस्तान का बौखलाना लाज़मी है।

भारत में घुसकर पाकिस्तानी सेना ने ऐसे लिया सर्जिकल स्ट्राइक का बदला: विडियो

पूरे विश्व में ही नहीं बल्कि ख़ुद अपने घर में भद्द पिट रही है। नौबत यहां तक आ गई कि ख़ुफ़िया और सिविल अधिकारियों के बीच ज़बरदस्त नोंकझोंक तक हो गई।

Image result for पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ को बीच बचाव करना पड़ा और ख़ुफ़िया एजेंसी से कहना पड़ा कि वह सिविल अधिकारियों के काम में दख़ल न दे यानी जो आतंकी पकड़े जाते हैं उन्हें छुड़वाने की कोशिश से बाज़ आए।
मामला तो बैठक के बाद शांत हो गया लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक की सर्जरी से पाक सेना उबर नहीं पा रही है इसलिए जब नवाज़ शरीफ़ ने घर में तो उसके हाथ बांध दिए लेकिन LoC पर उसे खुली छूट दे दी। बस फिर क्या था, सेना ने कमर कसी और LoC पर हमारे ही तरह का सर्जिकल स्ट्राइक करने निकल पड़ी। इसके बाद क्या हुआ, देखिए इस वीडियो में जो बहुत वायरल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button