मोदी सरकार को मुम्बई के मौलाना ने दी सरेआम धमकी अगर की दखलंदाजी तो….

मोदी सरकार को मुम्बई के मौलाना ने दी सरेआम धमकी अगर की दखलंदाजी तो…. मुम्बई के जमात-ए-उलेमा हिन्द के आका मौलाना अरशद मदनी ने भारत को धमकी देते हुए तीन तलाक और हलाला को खत्म न करने की बात कही है मौलाना मदनी का कहना है कि वे भारतीय क़ानून से नही चलेंगे बल्कि मुसलमान केवल इस्लाम के क़ानून का ही पालन करेंगे और उसी से चलेंगे|

मोदी सरकार को मुम्बई के मौलाना ने दी सरेआम धमकी अगर की दखलंदाजी तो....

इसके विपरीत अगर भारत हलाला और तीन तलाक को खत्म करने की कोशिश करता है तो इसकी सजा भुगतने के लिए भारत को तैयार रहना होगा जैसा की आपको पता होगा मुस्लिम महिलाओ के दर्द को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है इसी दौरान केंद्र सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट को जबाब दे दिया है कि वो तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथाओ को खत्म करने के पक्ष में है|

कुछ मुस्लिम महिलाओ के समूहों ने मोदी जी के बारे में कहा है कि वे ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिन्होंने उनके दर्द को सुना और समझा है जिसके बाद मुसलमानों में बेचैनी बढ़ गई है  और अब तो अरशद जैसे मौलाना भारत को धमकी तक देने लग गए है इन सबको सेक्युलर तत्वों ने ही बढ़ावा दे रखा है अन्यथा इजराइल में भी 17% मुसलमान है पर वहां किसी मौलाना फौलाना की इतनी हिम्मत नही की वो भारत को धमकी दे सके|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button