दिवाली धमाका : सिर्फ 1 रुपए में पाए 20,000 का स्मार्टफोन

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल कंपनी शाओमी अपने भारतीय यूजर्स के लिए बंपर Diwali offers दे रहा है। कंपनी सिर्फ एक रुपए में बेहतरीन मोबाइल दे रहा है। शाओमी 1 रुपये की फ्लैश सेल का आयोजन करेगी। ये सेल 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगी।
17 अक्टूबर से शुरू
Diwali offers के तहत 1 रुपये की फ्लैश सेल में कंपनी ने रेडमी 3S प्राइम, रेडमी 3 और Mi 4 को 1 रुपये की सेल में उतारेगी। इसके साथ ही mi ब्लूटूथ स्पीकर, फिटनेस बैंड और 20000 mAh का पावर बैंक भी 1 रुपये की फ्सैश सेल में उपलब्ध होगा।
1 रुपए में खरीदें Mi4
इस फ्लैश सेल को दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच रखा जाएगा। पहले दिन यानी 17 अक्टूबर को रेडमी 3S प्राइम, 18 अक्टूबर को रेडमी 3 औऱ 19 अक्टूबर को Mi4 को 1 रुपये की सेल के लिए रखा जाएगा।
2 घंटे के अंदर करना होगा पेमेंट
Mi के फीचर्स
Mi मैक्स प्राइम के बाती फीचर्स के फीचर्स Mi मैक्स की तरह ही हैं। इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच डिस्प्ले है। मेटल बॉडी वाल शाओमी का ये हैंडसेट मेटल बॉडी से लैस है। Mi मैक्स का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इस फोन में 4850mAh की जबरदस्त रैम होगी। ये फोन 4G सपोर्टिव होगा। यह सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
17 अक्टूबर को कंपनी mi Max Prime की पहली सेल का आयोजन करेगी। इस फोन की कीमत 19,999 रखी गई है। Mi मैक्स से अलग Mi मैक्स प्राइम स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट और 4 जीबी रैम के साथ आएगा। इंटरनल स्पेस की बात करें तो फोन में 128 जीबी की मैमोरी दी गई है। ये स्मार्टफोन भी शाओमी की दिवाली सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस सेल में शाओमी के और कई डिवाइस उपलब्ध होंगे।