करीना कपूर खान का बारिश में दिखा ऐसा look, जिसने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका

बाॅलीवुड की हसीन अभिनेत्री करीना कपूर खान आज कल तैमूर की वजह से सुर्खियाें में बनी रहती हैं। अपने बेटे तैमूर के साथ ये कर्इ जगह पर स्पाट हाेती हैं। तैमूर अली खान स्टार्स किड में सबसे खास आैर फेमस baby boy है। हाल ही में करीना कपूर खान मुंबर्इ के बांद्रा में स्पाट हुर्इ। इस दौरान वे बारिश से बचती नजर आईं, करीना कार से उतरीं तो उन्हें छतरी ऑफर की गई, लेकिन वे सीधे भागकर सेट पर पहुंचीं। 

करीना मोबाइल पर बात करने में बिजी थीं, उनके दूसरे हाथ में एक कप था। ऐसे में बारि‍श के बीच मैनेज करना उन्हें मुश्क‍िल दिखाई दिया। इस दौरान करीना कैमरे की नजर से नहीं बच सकीं। 

बताया गया कि करीना किसी शूट के लिए पहुंची थीं, करीना ने जब फोन रखा तो वे थोड़ी हैरान दिखीं। करीना ब्लैक टीशर्ट और लोअर में आकर्षक नजर आ रही थीं। 

एक बार फिर Oops Moment का शिकार हुई परिणीति इस बार तो कुछ ज्यादा, लाेगाें ने किए अभद्र Comment

अक्सर वे अपने बेटे तैमूर के साथ नजर आती हैं, लेकिन इस दफा वे अकेली थीं। बता दें कि करीना का बेटा तैमूर डेढ़ साल का हो गया है। करीना पिछली बार फिल्म वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं। इसके बाद करीना ने एक ब्रेक की घोषणा की थी, उनकी अगली फिल्म अभी तय नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button