ये स्टार स्काई अवॉर्ड शो में कुछ ऐसे प्राइवेट पार्टस बाहर निकालकर दिए पोज

टीवी ब्लैक इंक क्रू स्टार स्काई हाल ही में MTV Video Music Awards में पहुंची. इस दौरान स्काई ब्लैक और सिल्वर कलर का पैंटसूट पहने हुए नजर आईं. हैरान कर देनी वाली बात ये थी कि उन्होंने ब्लेजर के नीचे से ब्रा नही पहनी थी. वह जब पिंक कार्पेट पर उतरी तो उन्होंने अपने लुक से सबको हैरान कर दिया.ये स्टार स्काई अवॉर्ड शो में कुछ ऐसे प्राइवेट पार्टस बाहर निकालकर दिए पोज

दरअसल, जब स्काई तस्वीरें क्लिक करवाने आई तो उन्होंने अपने ब्लेजर को आधा उतार लिया और अपने प्राइवेट पार्टस दिखाने लगी.  स्काई ने एेसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने बेहद स्टाइलिश अंदाज के साथ अपने प्राइवेट पार्टस पर स्टार बनवाया था जो वह कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती दिखीं. स्काई का लुक फैंस के दिलों में सनसनी मचा देने वाला है.

वहीं प्राइवेट पार्टस पर स्टार लगवाने के बाद स्काई ने कैमरे के सामने ही अपना ब्लेजर के बटन बंद किए. 34 साल की स्काई का बोल्ड और सेक्सी लुक देखकर वहां मौजूद सभी लोग काफी हैरान थे. अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए स्काई ने डायमंड ईयररिंग्स और ब्लैक हील्ज पहनी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button