तो इसलिए इंग्लैंड को अब भी कोहली का खौफ, व्हाइटवॉश का दावा नहीं

पहले दो टेस्ट गंवाने के बाद भारतीय टीम भले ही जूझ रही हो, लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि 5-0 के ‘व्हाइटवॉश’ की बात करना अभी जल्दबाजी होगी.

मेहमान टीम को रविवार को लॉर्ड्स में पारी के अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इंग्लैंड की टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है, लेकिन बेयरस्टो ने कहा है कि भारत में वापसी करने की क्षमता है.

‘द डेली टेलीग्राफ’ ने बेयरस्टो के हवाले से कहा, ‘हां, हमने हालात का फायदा उठाया और हमें पता है कि घरेलू हालात में कैसे खेलना है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप कह सकते हो कि भारत कमजोर है. वे किसी कारण से ही दुनिया की नंबर एक टीम हैं और सीरीज में अब भी काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है.’

लगातार हार के बाद अब अश्विन होंगे अगले टेस्ट में कप्तान

उन्होंने कहा, ‘5-0 के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी. मौसम एक बार फिर गर्म हो सकता है, साउथम्पटन और ओवल की पिचें सूखी हो सकती हैं. निश्चित तौर पर हम कोई कसर नहीं छोड़ने वाले.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button