एक बार फिर स्टेज पर पहुंची सपना, लाग दी आग देखे वीडियो..

आत्महत्या का प्रयास करने वाली सपना चौधरी एक बार फिर स्टेज पर उतर आईं है। उन्होंने अपना पुराना अंदाज जारी रखते हुए भयंकर वाला डांस किया। कुछ लोगों की भाषा में बोलें तो भड़काऊ वाला।
सपना चौधरी ने किया था आत्महत्या का प्रयास
सपना ने पिछले दिनों जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। जहर खाने के बाद उन्हें नजफगढ के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चला
नौ साल की उम्र से कर रही हैं स्टेज कार्यक्रम
सपना शुरू से ही ऐसे लोक संगीत और कार्यक्रम करती आ रही हैं। नौ साल की उम्र में उन्होंने पहला स्टेज शो किया था। इतने सारे स्टेज शो करने के बाद उनके गाने हिट होने लगे। और ये भारत की सच्चाई है कि जो हिट होता है वो निशाने पर बहुत जल्दी आता है।
सॉलीड बॉडी गाने पर हुआ विवाद
सपना ने हरियाणा के रोहतक में अपने गाने सोलिड बॉडी पर डांस किया था। कुछ लोगों को उस गाने के बोल से आपत्ति थी तो कुछ को सपना के डांस मूव से।
सोशल मीडिया पर बनीं शिकार
विरोधियों ने धीरे धीरे सपना को निशाने पर लेना शुरू कर दिया। रोज उनके खिलाफ फेसबुक पर कैंपेन चलने लगा। अश्लील बातें होने लगीं। अब एक शादी शुदा कितना सहती। इस सब से दुखी होकर सपना ने जहर खा लिया।
नया वीडियो आया सामने
सपना का अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सपना ठीक होकर दोबारा स्टेज शो करने पहुंची हैं