इजराइल देश के ये 20 अजब-गजब बातें जानकर आप भी हो जायेंगे SHOKED

जिन्हें पढ़ते ही आपके होश उड़ जायेंगे. जब भी कभी किसी देश से लड़ाई या युद्ध की बात आती है, तो इजराइल का नाम उस list में जरुर आता है. इजराइल एक ताकतवर और शक्तिशाली देश है. मगर आज हम आपको इजराइल देश के बारे में ऐसे तथ्य बतायेंगे की आप चोंक जायेंगे. चलिए शुरू करते है. इजराइल देश के ये 20 अजब-गजब बातें जानकर आप भी हो जायेंगे SHOKED

1 :- MOTOROLA कंपनी ने सबसे पहला फ़ोन ISRAEL देश में ही बनाया था.

2 :- MICROSOFT के लिए सबसे पहले PENTIUM चिप इजराइल में ही बनी थी.

3 :- ISRAEL दुनिया का एकमात्र यहूदी राष्ट्र है. यहूदी धर्म के बारे में ज्यादा जाने 

4 :- ISRAEL में हर 100 में से 90 घर ऐसे है जो सोलर उर्जा का इस्तेमाल करते है.

5 :- ISRAEL एकमात्र ऐसा देश है जंहा पर महिलाओं को भी अनिवार्य रूप से आर्मी की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है.

6 :- ISRAEL ने एक बार 7 देशो से एक साथ युद्ध लड़ा है.

7 :- इजराइल के हर 10 हजार में से 145 व्यक्ति ऐसे है जो वैज्ञानिक है.

8 :- इजराइल उम्र की तुलना में सबसे छोटे देशो में आता है. इसकी उम्र 68 वर्ष है.

9 :- इजराइल की जनसँख्या सिर्फ 90 लाख ही है.

इजराइल के रोचक तथ्य 

10 :- इजराइल दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहा के हर व्यक्ति को आर्मी की ट्रेनिंग लेना जरुरी है.

11 :- इजराइल की वायु सेना दुनिया की चोथी सबसे बड़ी वायुसेना है.

12 :- इजराइल क्षेत्रफल की तुलना में भी सबसे छोटा है, इसका क्षेत्रफल सिर्फ 20770 KM है.

13 :- दुनिया की सबसे छोटी बाइबल इजराइल में ही बनाई गयी थी. इसकी SIZE – 4.76 मिलीमीटर लम्बी और छोड़ी थी. 

14 :- इजराइल में रविवार के दिन आप नाक साफ़ नहीं कर सकते. ऐसा करना यहाँ पर अपराध माना जाता है.

15 :- दुनिया की सबसे पहले VOICE MAIL भी इजराइल में ही विकसित की गयी थी.

Back to top button