खेसारी लाल और चांदनी सिंह के इस गाने ने मचाई खलबली, साढ़े 6 करोड़ के पार पहुँचे व्यूज

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव एक बार से सुर्खियों में बने हुए हैं. खेसारी लाल ऐसे स्टार हैं जो दर्शकों को खुद से बांधने की कला में माहिर हैं. खेसारी लाल जितने अच्छे तरीके से एक्शन फिल्म करते हैं उतने ही शानदार वह रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं. हाल ही में उनका गाना ‘मिलते मरद हमके भूल गईलू’ काफी धूम मचा रहा है. इस सॉन्ग में उनके एक्ट्रेस चांदनी सिंह भी नजर आ रही हैं.खेसारी लाल और चांदनी सिंह के इस गाने ने मचाई खलबली, साढ़े 6 करोड़ के पार पहुँचे व्यूज

खेसारी लाल और चांदनी सिंह की ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. इस वीडियो को आदि शक्ति म्यूजिक कंपनी ने रिलीज किया है जिसे देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस गाने को अब तक इसे साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस गाने को खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने आवाज दी है. वहीं म्यूजिक शंकर सिंह का है और पवन पांडे ने बोल लिखे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bj5nUjrgVQb/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

कुछ समय पहले खेसारा लाल की फिल्म राजा जानी का सॉन्ग ‘अंखियां लड़ल जबसे’ रिलीज किया गया. अपलोड होने के बाद इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है. भोजपुरी फिल्म ‘राजा जानी’ में खेसारी लाल यादव मुख्य भूमिका में हैं और उनके अपोजिट रोल में भोजपुरी एक्ट्रेस प्रीति विस्वास दिखाई दे रही हैं. इससे पहले खेसारी लाल कई एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन पपर रोमांस करते दुख चुके हैं लेकिन प्रीति के साथ उनका केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.

https://www.instagram.com/p/BkMZu0vg8ba/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

वहीं अगर चांदनी सिंह की बात करें तो ‘पलंग करे चोए-चोए’ गाने से यूट्यूब की चर्चित अभिनेत्री चांदनी सिंह मिथिला टॉकिज की आने वाली फिल्म ‘मेरी जंग मेरा फैसला’ में स्पेशल आइटम नंबर करती नजर आएंगी. इस गाने को लेकर उत्साहित चांदनी सिंह ने कहा, “मैं पहली बार किसी फिल्म में स्पेशल आइटम नंबर कर रही हूं, वह भी मिथिला टाकिज जैसे बैनर के साथ जिसने कई हिट फिल्में बनाई हैं.”

विडियो:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button