होटल के कमरों में इस तरह अय्याशी करते हुए मिले लड़के-लड़कियां, पुलिस के भी उड़े होश!!

होटल में दिन रात अय्याशी का दौर चलता था। पुलिस ने छापा मारा तो कमरों में लड़के और लड़कियां ऐसी हालत मिली, देखकर शर्म के मारे उनकी आंखें झुक गईं।

हरियाणा के रोहतक में एक होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ। एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने शहर के मॉडल टाउन पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर चार खंभा चौक स्थित एक होटल में छापेमारी की। यहां से दो युवतियों, होटल मैनेजर समेत सात को देह व्यापार में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। कई होटल संचालक तक होटलों को बंद कर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चार खंभा चौक के पास होटल वेस्टन में कई महीनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा है।
केरल: 13 साल पहले 26 वर्षीय युवक की मौत के मामले में दो पुलिसकर्मियों को फांसी की सजा
सूचना के बाद एसपी ने सिविल लाइन थाना एसएचओ श्री भगवान के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम ने बताए गए स्थान पर छापेमारी की। इससे यहां पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने यहां से होटल संचालक जींद निवासी सोनू, डीघल निवासी आनंद, इंद्रगढ़ निवासी नरेंद्र, उत्तराखंड निवासी सुभाष, नेपाल निवासी कृष्ण तथा फरीदाबाद से लाई गई दो युवतियों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में बताया गया कि पिछले तीन दिनों से होटल में इन युवतियों से वेश्यावृत्ति कराई जा रही थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर पुलिस की छापेमारी से शहर के अन्य होटल संचालकों में भी हड़कंप मच गया। कई तो होटलों को बंद कर फरार हो गए।