अब लडकिया बिना डर के जी सकेगी अपनी जिन्दगी, आ गई है ऐसी चीज जिसको पहनने के बाद अपराधी नहीं कर सकेगे रेप

हमारे समाज में दिन-प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं, जिनमें RAPE की संख्या ज्यादा हो गयी है! RAPE पूरे समाज के लिए एक कलंक है, जिसका पूरे समाज पर भयानक प्रभाव पड़ता है और इससे प्रभावित होने वाली महिला का जीवन तो मौत से भी बदतर हो जाता है!
दुनिया के सभी देश इसे रोकने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करते रहते हैं | लेकिन कुछ देश इस बीमारी को रोकने के लिए बड़े स्तर पर अप्लाई करते हैं | आइये देखते हैं कुछ देशो ने इसके बचाव से कुछ अजीब औजार तैयार किये हैं |

1. डिजिटल चेस्टिटी बेल्ट 

इसे Apple कंपनी ने बनाया है और यह एक रिमोट से कंट्रोल होने वाला डिवाइस है|  इस डिवाइस को vagina  और butt को protect के लिए बनाया गया है |

2. एंटी मोलेस्टेशन जैकेट

इस जैकेट को specially महिलाओं से छेड़छाड़ को रोकने के लिए बनाया गया है |  जैकेट एक गन की तरह काम करती है जब कोई अपराधी महिला को टच करने का प्रयास करता है तो इसमें लगे बटन को दबाने से 110 volt का करंट निकलता है जिससे अपराधी भाग खड़ा होता है |

लांच हुआ 128TB वाला मेमोरी कार्ड, स्पीड जानकर रह जाएंगे हैरान

Back to top button