पहली बार कैमरे के सामने आया बॉबी देओल का बेटा, तस्वीरे देख कहेंगे फिल्मों में आया तो गजब लगेगा..

लंबे से बड़े पर्दे पर दूरी बनाने वाले बॉबी देओल को रेस 3 में काफी पसंद किया गया है. बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार 2013 में ‘यमला पगला दीवाना 2’ में उनके पिता और वरिष्ठ अभिनेता धर्मेद्र और भाई सनी देओल के साथ दिखे थे. इस वक्त बॉबी अपनी फिल्म रेस 3 की सफलता एन्जॉय  कर रहे हैं साथ ही अब उनके बेटे आर्यमन देओल की भी स्टार किड में चर्चा होने लगी है.  आर्यमन, बॉबी देओल का बेटा है. हाल ही में आईफा अवॉर्ड के दौरान आर्यमन को अपने पिता बॉबी देओल के साथ देखा गया.

‘आंख मारे ओ लड़का आंख मारे…’ पर सारा अली खान के साथ थिरकेंगे रणवीर सिंह

बता दें, आर्यमन काले रंग के सूट -बूट में काफी हैंडसम लग रहा था. उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आर्यमन 16 साल के साथ इससे पहले शायद ही उन्हें इस तरह पब्लिकली देखा गया होगा. एक सवाल में जब बॉबी देओल से पूछा गया कि आपके बच्चे क्यों लाइमलाइट से दूर रहते हैं ?तब बॉबी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि प्राइवेसी बहुत जरूरी है और सोशल मीडिया के इस दौर में वो दूर होती जा रही है. मेरे बेटे पढ़ाई कर रहे हैं और मैं नहीं चाहता कि उन्हें किसी भी वजह से कोई डिस्टरबेंस हो. तान्या देओल और बॉबी देओल की शादी 1996 में हुई थी. तान्या देओल मीडिया और इस ग्लैमरस दुनिया से दूर रहती हैं. वहीं दूसरी ओर बॉबी के भाई सनी देओल भी अपने बेटे को कास्ट करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम है ‘पल पल दिल के पास’. फिल्म के लिए सनी ने एक नई हीरोइन को भी कास्ट किया है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button