वायरल हुई ऐश्वर्या की अब तक की सबसे बोल्ड तस्वीरें, तस्वीरें उड़ा देंगी आपके होश
ऐश्वर्या राइ विश्व सुंदरी के खिताब से सम्मानित हो चुकी ऐश्वर्या राय असल जिंदगी में भी बेहद खूबसूरत है आज हम खासतौर पर आपके लिए लाये है इतनी हॉट तस्वीरें जिन्हे देख कर आपको भी कुछ कुछ होने लगेगा ऐश्वर्या राय हॉट है इसमें तो कोई शक नहीं है उनकी हॉटनेस और बोल्ड तस्वीरें दिखाने से पहले ये तो जानलीजिये की आखिर ऐश की ऐसी कौन सी तस्वीरें हमारे हाथ लग गयी है जिन्हे हम लाये है खासतौर पर आपके लिए आइये बताते है
आपको की आखिर हम लाये है आपके लिए हॉट तस्वीरें, जी हां ऐश यु तो अब बच्चन परिवार की बहु है मगर है तो एक एक्ट्रेस भी, जी है हॉलीवुड में ऐश कुछ यु छाई रहती है हॉलीवुड मकाम करने के बाद ऐश का नाम सिर्फ अपने देश में ही नहीं विदेशो में भी मांग में बढ़ गया उन्हें सभी अपनी फिल्म्स में लेना चाहते है….
अभी अभी : भोजपुरी क्वीन आम्रपाली का डांस नंबर हुआ वायरल
1) ज़ूम करके देखने पर आएगा आपको कुछ ऐसा नजर
जी हां जब आप इस फोटो को ज़ूम कर के देखेंगे तो शायद आपको वो दिख जाए जो बेहद प्राइवेट है जी हां आज हम आपके लिए लाये है ऐसी तस्वीरें जो इतनी हॉट है की आप उन्हें अकेले में देखे तो ज्यादा बेहतर होगा ऐश फिल्म जगत की ऐसी एक्ट्रेस है जो बेहद प्रसिद्द है और कई हीरोइनों को आज भी पानी भरवाने का दम रखती है , आइये आपको बताते है ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ ऐसा जिसके बारे में नहीं है आपको खबर|
2) कई अवार्ड से हो चुकी है सम्मानित
ऐश्वर्या राय बच्चन साधारणतः ऐश्वर्या राय के नाम से भी जानी जाती है. वह एक भारतीय अभिनेत्री, भूतपूर्व मॉडल और 1994 में मिस वर्ल्ड ख़िताब की विजेता है. अपने सफल बॉलीवुड करियर से ऐश ने खुद को भारत की सर्वश्रेष्ट अभिनेत्री बनाया. ऐश्वर्या राय को बहोत से पुरस्कार भी मिले है, जिनमे 10 नामनिर्देशन में से 2 फिल्मफेयर अवार्ड शामिल है. भारत सरकार ने 2009 में उन्हें पद्म भुषण देकर भी सम्मानित किया था और फ्रांस सरकार ने 2012 में उन्हें सम्मानित किया था. इसके साथ ही उन्हें “दुनिया की सबसे सुन्दर महिला” भी कहा गया था|
3) डांस और म्यूजिक का है शौक
ऐश्वर्या राय का जन्म तुलु बोलने वाले परिवार में कर्नाटक के मंगलोर में हुआ. उनके पिता का नाम कृष्णराज है जो आर्मी बायोलॉजिस्ट थे और माता ब्रिंदा गृहिणी है. उन्हें एक बड़ा भाई आदित्य राय भी है जो मर्चेंट नेवी में इंजिनियर है. इसके साथ ही वह ऐश की फिल्म दिल का रीश्ता (2003) का सह-निर्माता भी है. बाद में उनका परिवार मुंबई चला गया, जहा ऐश्वर्या राय आर्य विद्या मंदिर हाई स्कूल, मुंबई में शिक्षा ग्रहण करने लगी थी|
4) यहाँ से ग्रहण की माध्यमिक शिक्षा
राय ने अपनी माध्यमिक शिक्षा एक साल के लिये जय हिन्द कॉलेज और फिर डी.जी. रुपरेल कॉलेज, माटुंगा से ग्रहण की. अपनी किशोरावस्था में उन्होंने डांस और म्यूजिक का प्रशिक्षण ले रखा था. उनका सबसे पसंदीदा विषय जूलॉजी है, पहले ऐश मेडिसिन में अपना करियर बनाना चाहती थी लेकिन उसमें वह उसमे असफल हुई. बाद में आर्किटेक्ट बनने की योजना से वह रहेजा कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स में दाखिल हुई लेकिन बाद में उन्हें मॉडलिंग से संबंधित शिक्षा ग्रहण की|